comscore

Gmail के Email को इंग्लिश से हिंदी में कैसे करें ट्रांसलेट? जानें सबसे आसान तरीका

How to translate emails on Gmail: जीमले के अंग्रेजी मेल को आप पूरी तरह से हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते हैं। Google इसके लिए इन-ऐप फीचर लेकर आता है। जानें कैसे करें इस फीचर का इस्तेमाल।

Published By: Manisha | Published: Nov 22, 2023, 03:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Gmail के मेल को हिंदी में कर सकते हैं ट्रांसलेट
  • जीमेल में मिलता है Translate मेल का फीचर
  • 100 से ज्यादा भाषा में कर सकते हैं ईमेल को ट्रांसलेट
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Gmail in Hindi: Google अपने Gmail यूजर्स के लिए कई तरह के काम के फीचर्स लेकर आता है। इनमें से ज्यादातर फीचर्स की जानकारी कई लोगों को नहीं होती है। गूगल जीमेल पर इन-ऐप लैंग्वेज ट्रांसलेट करने की सुविधा भी प्रोवाइड करता है। जी हां, अगर आपको ईमल पर किसी ऐसी भाषा में मेल प्राप्त हुआ है, जिसे आप पढ़ नहीं पा रहे हैं तो इस फीचर का इस्तेमाल करके आप मेल को अपनी भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फीचर वेब, एंड्रॉइड और iOS सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है। news और पढें: Google Gemini में आया Personal Intelligence फीचर, अब AI देगा पूरी तरह पर्सनल और सटीक जवाब

Google ने कुछ समय पहले ही यह ट्रांसलेट फीचर ऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किया था। इससे पहले यह फीचर Gmail वेब यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप मेल को 100 अलग भाषाओं में ट्रांसलेट कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आपको अंग्रेजी भाषा में मेल प्राप्त हुआ है, तो आप उस पूरे मेल को हिंदी में ट्रांसलेट कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस ‘Translate to Hindi’ पर क्लिक करना होगा। news और पढें: सालों पुरानी बनाई Gmail ID अब नहीं है पसंद? तो ऐसे चुटकियों में बदलें, जानें आसान प्रोसेस

Gmail App पर इंग्लिश मेल को हिंदी में कैसे करें ट्रांसलेट? जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा तरीका

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Gmail ऐप ओपन करें। news और पढें: Gmail में जल्द मिलेगी ईमेल अड्रेस बदलने की सुविधा, आ रहा काम का फीचर

2. अब उस मेल को ओपन करें जिसे आपको दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करना है।

3. मेल के टॉप-कॉर्नर पर आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे।

4. इन डॉट्स पर क्लिक करें।

5. यहां आपको Translate का ऑप्शन दिखाई देगा।

6. इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।

7. इंग्लिश टू हिंदी ऑप्शन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे, आपका मेल ट्रांसलेट हो जाएगा।

डेस्कटॉप व लैपटॉप पर Gmail पर मेल कैसे करें ट्रांसलेट?

1. सबसे पहले अपने वेब वर्जन में Gmail ओपन करें।

2. अब उस मेल को ओपन करें जिसे आप ट्रांसलेट करना चाहते हैं।

3. इस मेल के टॉप-कॉर्नर पर भी आपको तीन डॉट्स दिखाई देंगे।

4. इन डॉट्स पर क्लिक करके आपको Translate Message का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, तो आपको इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेशन का ऑप्शन दिखाई देगा।

6. इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका मेल दूसरी भाषा में ट्रांसलेट हो जाएगा।