
WhatsApp हमारे जीवन एक अहम हिस्सा बन गया है। अब हम किसी को कॉल करने या फिर मैसेज भेजने के लिए इस ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम किसी महत्वपूर्ण काम व्यस्त होते हैं और मैसेज तो देख लेते हैं, मगर समय न होने के कारण रिप्लाई नहीं दे पाते हैं।
ऐसे में हम बोलकर व्हाट्सऐप पर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। जी हां, यह संभव है। हम आपको इस खबर के माध्यम से आसान तरीका बताएंगे, जिससे आप किसी को भी बिना टाइप किए मैसेज भेज सकेंगे।
नोट : एंड्रॉइड यूजर्स को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग में जाकर फीचर को पहले एक्टिवेट करना होगा। तभी यूजर बिन टाइप किए मैसेज भेज पाएंगे।
WhatsApp में जल्द जुड़ेगा नया शॉर्टकट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नया शॉर्टकट जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर बिना ऐप ओपन किए किसी को कॉल कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि अगले महीने तक कॉलिंग शॉर्टकट को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।
Author Name | Ajay Verma
Select Language