19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

बिना टाइप किए WhatsApp पर भेजना चाहते हैं मैसेज, अपनाएं ये आसान तरीका

अगर आप बिना टाइप किए WhatsApp पर किसी को मैसेज भेजना चाहते हैं, तो सिंपल ट्रिक के बारे में जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma

Published: Feb 05, 2023, 03:20 PM IST

whatsapp
How to send up to 100 photos and videos at once on Android phones

Story Highlights

  • WhatsApp पर आप बोलकर भी किसी को मैसेज भेज सकते हैं।
  • गूगल असिस्टेंट और सिरी की सहायता से बिना टाइप किए मैसेज भेजा जा सकता है।
  • व्हाट्सऐप पर वर्तमान में बिना टाइप किए मैसेज भेजने का कोई विकल्प मौजूद नहीं है।

WhatsApp हमारे जीवन एक अहम हिस्सा बन गया है। अब हम किसी को कॉल करने या फिर मैसेज भेजने के लिए इस ही प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हम किसी महत्वपूर्ण काम व्यस्त होते हैं और मैसेज तो देख लेते हैं, मगर समय न होने के कारण रिप्लाई नहीं दे पाते हैं।

ऐसे में हम बोलकर व्हाट्सऐप पर किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। जी हां, यह संभव है। हम आपको इस खबर के माध्यम से आसान तरीका बताएंगे, जिससे आप किसी को भी बिना टाइप किए मैसेज भेज सकेंगे।

आईफोन यूजर बिना टाईप किए ऐसे भेजें मैसेज :

  • मैसेज भेजने के लिए सबसे पहले अपने आईफोन में Siri को एक्टिवेट करें।
  • अब हाई सिरी कमांड दें।
  • इतना करने के बाद ‘ओपन WhatsApp‘ कमांड दें। अब आपके फोन पर व्हाट्सऐप ओपन हो जाएगा।
  • जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं, उस कॉन्टैक्ट का नाम लेकर कमांड दें।
  • अब अपना संदेश बोलकर एंटर करें।
  • इसके बाद सिरी अपने आप मैसेज सेंड कर देगी।

एंड्रॉइड यूजर बिना टाइप किए ऐसे भेजें मैसेज :

  • अपने स्मार्टफोन में हाय या ओके गूगल बोलकर गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट करें।
  • फिर सेंड ए व्हाट्सऐप मैसेज टू बोलकर उस कॉन्टैक्ट का नाम लें, जिसे आप मैसेज भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद आप जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं, उस बोलकर एंटर करें।
  • अब गूगल असिस्टेंट आपके मैसेज को खुद-ब-खुद भेज देगा।
  • इस तरह आप बिना टाईप किए किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं।

नोट : एंड्रॉइड यूजर्स को इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए सेटिंग में जाकर फीचर को पहले एक्टिवेट करना होगा। तभी यूजर बिन टाइप किए मैसेज भेज पाएंगे।

TRENDING NOW

WhatsApp में जल्द जुड़ेगा नया शॉर्टकट
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए नया शॉर्टकट जोड़ने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूजर बिना ऐप ओपन किए किसी को कॉल कर सकेंगे। फिलहाल, यह फीचर बीटा वर्जन पर उपलब्ध है। उम्मीद है कि अगले महीने तक कॉलिंग शॉर्टकट को सभी स्टेबल यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language