
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Nov 13, 2024, 05:03 PM (IST)
Instagram पॉपुलर फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप है। क्या आप अपने जिंदगी के हर छोटे-बड़े पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी जरूरी है। यदि आपका इंस्टाग्राम अकाउंट पब्लिक है, तो आपकी ज्यादातर इंस्टग्राम फोटो व वीडियो Google सर्च पर नजर आ सकती है। यदि आप नही चाहते कि आपकी फोटो व वीडियो गूगल सर्च में दिखाई दे, तो आप ऐप में बिल्ट-इन फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
Instagram ने अपने यूजर्स के लिए हाल ही में एक सेफ्टी फीचर पेश किया है। इस फीचर के जरिए आप तय कर सकते हैं कि आप अपने इंस्टाग्राम फोटो व वीडियो को Google सर्च इंजन पर दिखाना चाहते हैं या नहीं। अगर आप नहीं चाहते कि आपके फोटो व वीडियो गूगल पर दिखे, तो आपको बस इंस्टाग्राम सेटिंग में जाकर एक टॉगल ऑफ करना होगा। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
1. अपनी इंस्टाग्राम फोटो व वीडियो को Google सर्च से रिमूव करने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Instagram ऐप ओपन करना होगा। और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps
2. इसके बाद अपनी प्रोफाइल पर जाएं।
3. यहां आपको कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट मैन्यू सेक्शन पर टैप करना है।
4. अब इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, आपको इसमें से Account Privacy के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
5. इसके बाद आपके सामने Allow Public Photos and Videos to Appear in Search engine results का टॉगल दिखेगा। आपको यह टॉगल ऑफ कर देना है और फिर आपका काम हो गया।
यदि आपके फोन में Allow Public Photos and Videos to Appear in Search engine results का ऑप्शन ऑन है, तो ही आपकी इंस्टाग्राम फोटो व वीडियो Google सर्च में नजर आएंगी। यदि आप इस फीचर को ऑफ कर देते हैं, तो इसके बाद आपकी फोटो व वीडियो किसी सर्च इंजन पर शो नहीं होंगी।