
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 22, 2025, 08:42 PM (IST)
Facebook भारत का सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। बच्चों से लेकर बूढ़े तक, फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। इसी वजह से यूजर्स का फेसबुक अकाउंट अक्सर हैकर्स के निशाने पर रहता है। ज्यादा सिक्योरिटी न होने की वजह से कोई भी आपके फेसबुक अकाउंट को आसानी से हैक करके उसका गलत इस्तेमाल कर सकता है। फेसबुक अपने यूजर्स के लिए कई एडवांस लेवल के सिक्योरिटी फीचर्स लेकर आता है, जिसको ऑन करके के बाद आपका अकाउंट सुपर सिक्योर हो सकता है। और पढें: Facebook पर दोबारा लौटा LinkedIn वाला फीचर, घर बैठे मिलेगी नौकरी
हालांकि, ज्यादातर लोगों को इनकी जानकारी नहीं होती, जिस वजह से उनके अकाउंट आसानी से हैक किए जा सकते हैं। अगर आप नहीं चाहते कि आपका या फिर आपके किसी खास का Facebook अकाउंट हैक हो, तो आपको बस एक छोटी-सी सेटिंग अपने फेसबुक अकाउंट में ON कर देनी है। इस फीचर के ऑन होने के बाद आपका अकाउंट सिक्योर हो जाएगा। इस फीचर का नाम Advanced Protection है। आइए जानते हैं कैसे इससे फेसबुक को रखें सिक्योर। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Facebook ऐप को ओपन करें। और पढें: दिसंबर से आपकी Instagram और Facebook फीड में होगा बड़ा बदलाव, Meta AI आपके लिए कंटेंट बनाएगा पर्सनलाइज
2. इसके बाद टॉप कॉर्नर पर दिख रहे Profile ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
3. यहां आपको स्क्रोल-डाउन करके Settings and Privacy के ऑप्शन पर जाना है।
4. अब Settings पर टैप करें।
5. इसके बाद आपको सबसे ऊपर Account Centre वाला ऑप्शन दिखेगा।
6. इस ऑप्शन में जाकर आपको Password and Security वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
7. इसके बाद आपको Advanced Protection का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।
जैसे ही आप अपने फेसबुक प्रोफाइल में Advanced Protection ऑन कर देंगे। वैसे ही आपका फेसबुक अकाउंट एडवांस लेवल पर सिक्योर हो जाएगा और कोई भी हैकर आपके अकाउंट का अनऑथराइज एक्सेस प्राप्त नहीं कर पाएगा।