Published By: Rohit Kumar | Published: Feb 07, 2023, 11:17 AM (IST)
भारत सरकार ने Aadhaar Card से PAN Card को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। लिंकिंग प्रोसेस को कंप्लीड करने के बाद ही कुछ सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा, जिसमें income tax return भरना शामिल है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 थी, जिसे आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 की जा चुकी है और इसके साथ ही पैनल्टी फीस का भी भुगतान करना होगा, जो अभी 1,000 रुपये है। और पढें: Airtel re-KYC Alert: नहीं चाहते बंद हो जाए मोबाइल नंबर, घर बैठे ऐसे करें re-KYC
अगर आप उन लोगों में से जिन्हें अब तक ये भी नहीं पता है कि उनका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं? तो इस समस्या का भी समाधान बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से यूजर्स घर बैठे ही ऑनलाइन और SMS के माध्यम से लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं और अगर लिंकिंग कंप्लीट हो चुका है तो पेनल्टी से भी बच जाएंगे। और पढें: NPCI और RBI ने लॉन्च किया UPI पेमेंट का अनोखा तरीका, आज से बिना PIN डाले होगा ट्रांजैक्शन
मोबाइल में SMS के सेक्शन में जाकर एक नया मैसेज क्रिएट करें और उसमें UIDPAN टाइप करें और फिर 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें और उसके बाद 10 अंकों का पैन नंबर टाइप करें। यह डिटेल्स UIDPAN < 12 digit Aadhaar number> < 10 digit Permanent Account Number> इस क्रम में भरें। इसके बाद मैसेज को 567678 या 56161 पर सेंड कर दें। कुछ समय इंतजार करें और वहां अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है तो उसमें लिखा आएगा कि आधार कार्ड पहले से ITD database में इस पैन कार्ड से लिंक है। और पढें: UPI Pin भूल गए तो भी नो-टेंशन, अब फेस व फिंगरप्रिंट से कर सकेंगे पेमेंट