21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Aadhaar PAN Link: आधार कार्ड से PAN Card करना हो लिंक या चेक करना हो स्टेटस, यहां जानें पूरा प्रॉसेस

Aadhaar PAN Link: Aadhaar Card से PAN Card लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2023 है। पैन कार्ड लिंक न करने पर वह निष्क्रिय हो जाएगा। आज हम आपको आधार कार्ड से लिंक करने का प्रोसेस, लिंकिंग स्टेटस चेक करने का प्रोसेस बताएंगे।

Published By: Rohit Kumar

Published: Feb 07, 2023, 11:17 AM IST

Aadhaar-PAN, Aadhaar-PAN link, Aadhaar-PAN link last day, Aadhaar-PAN link march 31 2021, income tax website, incometaxindiaefiling.gov.in down, incometaxindiaefiling.gov.in not working, income tax website down, PAN-Aadhaar linking deadline, PAN-Aadhaar linking, PAN-Aadhaar linking last day march 31, Aadhaar-PAN link website down

Story Highlights

  • Aadhaar Card और PAN Card कार्ड को चंद सेकेंड में लिंक कर सकते हैं।
  • ऑनलाइन और SMS के माध्यम से भी लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • सरकार ने आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने की तारीख 31 मार्च तक बढ़ा दी है।

भारत सरकार ने Aadhaar Card से PAN Card को लिंक करना अनिवार्य कर दिया है। लिंकिंग प्रोसेस को कंप्लीड करने के बाद ही कुछ सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा, जिसमें income tax return भरना शामिल है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधार कार्ड से पैन कार्ड को लिंक करने की लास्ट डेट 31 मार्च 2022 थी, जिसे आगे बढ़ाकर 31 मार्च 2023 की जा चुकी है और इसके साथ ही पैनल्टी फीस का भी भुगतान करना होगा, जो अभी 1,000 रुपये है।

अगर आप उन लोगों में से जिन्हें अब तक ये भी नहीं पता है कि उनका आधार कार्ड पैन कार्ड से लिंक हुआ है या नहीं? तो इस समस्या का भी समाधान बताने जा रहे हैं। इसकी मदद से यूजर्स घर बैठे ही ऑनलाइन और SMS के माध्यम से लिंकिंग स्टेटस चेक कर सकते हैं और अगर लिंकिंग कंप्लीट हो चुका है तो पेनल्टी से भी बच जाएंगे।

TRENDING NOW

Aadhaar Card से PAN कार्ड का लिंकिंग स्टेटस कैसे करें चेक?

  • आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर विजिट करें।
  • इसके बाद Aadhaar Services पर क्लिक करें, फिर Aadhaar Linking Status पर जाएं ।
  • इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें और Get Status पर क्लिक करें।
  • फिर PAN card number और कैप्चे कोड मांगा जाएगा।
  • इसके बाद Get Linking Status पर क्लिक करने से Aadhaar-PAN का लिंक स्टेटस सामने आ जाएगा।
  • इस रिजल्ट से यूजर्स चेक कर सकते हैं कि उनका आधार और पैन कार्ड लिंक है या नहीं।

SMS करके ऐसे चेक करें लिंकिंग स्टेटस

मोबाइल में SMS के सेक्शन में जाकर एक नया मैसेज क्रिएट करें और उसमें UIDPAN टाइप करें और फिर 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें और उसके बाद 10 अंकों का पैन नंबर टाइप करें। यह डिटेल्स UIDPAN < 12 digit Aadhaar number> < 10 digit Permanent Account Number> इस क्रम में भरें। इसके बाद मैसेज को 567678 या 56161 पर सेंड कर दें। कुछ समय इंतजार करें और वहां अगर आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक है तो उसमें लिखा आएगा कि आधार कार्ड पहले से ITD database में इस पैन कार्ड से लिंक है।

झटपट ऐसे चेक लिकिंग स्टेटस

  • इसके अलावा आधार कार्ड और पैन कार्ड का लिंक स्टेटस चेक करने के लिए NSDL की वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो https://www.nsdl.com/ है।
  • आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक कैसे करें
  • इसके लिए Income Tax e-filing portal (https://incometaxindiaefiling.gov.in/) पर जाएं।
  • अगर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो रजिस्टर पर क्लिक करें और पैन कार्ड यूजर आईडी होगी और डेट ऑफ बर्थ उसका पासवर्ड।
  • पॉप विंडो में आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक करने का फॉर्मेट आएगा, उसे भर दें और फिर link now पर क्लिक कर दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Rohit Kumar

Select Language