
UPI Payment ने लोगों की आदत कुछ इस तरह बिगाड़ दी है कि अब उन्होंने हाथ में कैश रखना ही बंद कर दिया है। हालांकि, अगर आपको लगता है कि UPI पेमेंट का तरीका केवल स्मार्टफोन तक सीमित है, तो आप गलत है। सरकार ने कुछ समय पहले फीचर फोन यूजर्स के लिए भी UPI पेमेंट का ऑप्शन उपलब्ध कराया है। फीचर फोन यूजर्स UPI 123PAY की मदद से डिजिटल ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं। बता दें, UPI 123PAY एक NPCI का इस्टेंट पेमेंट सिस्टम है, जिसे फीचर फोन के लिए पेश किया गया है।
आज के समय में फीचर फोन इन-बिल्ट UPI 123PAY फंक्शन के साथ आते हैं। इस सर्विस के जरिए फीचर फोन यूजर चार तरीकों से पेमेंट करने में सक्षम होते हैं। इनमें IVR (interactive voice response) नंबर पर कॉल करना, फीचर फोन में ऐप का इस्तेमाल, मिस्ड कॉल से पेमेंट और Proximity sound-based पेमेंट शामिल हैं।
पहला स्टेप- सबसे पहले यूजर को अपने बैंक अकाउंट को फीचर फोन नंबर से लिंक करना होगा।
दूसरा स्टेप- इसके बाद अपने बैंक कार्ड डिटेल्स के जरिए UPI पिन सेट करें।
तीसरा स्टेप- इसके बाद आप IVR नंबर (08045163666, 08045163581, या 6366200200) पर अपने फीचर फोन से कॉल करें।
चौथा स्टेप- इसके बाद आपके सामने मैन्यू ओपन होगा, यहां आप दिए गए ऑप्शन में से ‘Money Transfer’ का ऑप्शन चुने।
पांचवा स्टेप- इसके बाद आपके सामने कॉन्टेक्ट मैन्यू ओपन होगा। आपको वो नंबर चुनना है, जिसे आप UPI के जरिए पैसे भेजना चाहते हैं।
छठा स्टेप- अब पेमेंट अकाउंट दर्ज करें।
सातवां स्टेप- पेमेंट अकाउंट डालने के बाद आपको UPI पिन डालना होगा। इस तरह आप अपने फीचर फोन के जरिए UPI पेमेंट ऑनलाइन कर सकते हैं।
Nokia कंपनी ने फीचर पोर्टफोलियो में 2 नए फोन लॉन्च किए हैं। यह फोन Nokia 105 (2023) और Nokia 106 4G। यह दोनों ही फोन इन-बिल्ट UPI 123PAY फंक्शन के साथ आते हैं। इसके जरिए आप सीधे UPI ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं। कंपनी ने Nokia 105 (2023) फोन को महज 1,299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह फोन तीन कलर ऑप्शन Charcoal, Cyan और Red में आता है। वहीं, Nokia 106 4G फोन की कीमत 2,199 रुपये है, जिसमें आपको Charcoal और Blue कलर ऑप्शन ही मिलेंगे। इन दोनों ही फोन की सेल भारत में आज 18 मई से शुरू हो गई है, जिसे आप Nokia की ऑफिशियल साइट से खरीद सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language