comscore

यूज नहीं करना चाहते Instagram? तो ऐसे डीएक्टिवेट या डिलीट करें अपना अकाउंट

अगर आपके एक से ज्यादा इंस्टाग्राम अकाउंट हैं तो आप उन अकाउंट को डीएक्टिवेट या डिलीट कर सकते हैं, जिनका यूज नहीं करते हैं। इसका प्रोसेस नीचे बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Apr 21, 2023, 07:51 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram अकाउंट को डीएक्टिवेट और डिलीट दोनों किया जा सकता है।
  • वेब ब्राउजर और ऐप दोनों से ऐसा कर सकते हैं।
  • दोनों के लिए अलग-अलग प्रोसेस फॉलो करनी होगी।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। Meta के स्वामित्व वाला यह ऐप कई शानदार फीचर्स देता है। जरूरत पड़ने पर लोग एक से ज्यादा अकाउंट बना लेते हैं और उनका यूज नहीं करते हैं। जब आप अपना अकाउंट हटाते हैं, तो आपकी प्रोफाइल, फोटो, वीडियो, कमेंट, लाइक और फॉलोअर्स हमेशा के लिए डिलीट हो जाते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो आपके पास अकाउंट को टैंपरेरी डीएक्टिवेट करने का ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते हैं। यहां हम अकाउंट डिलीट और डीएक्टिवेट करने का पूरा तरीका बता रहे हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। news और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!

Instagram अकाउंट को कई तरह से कर सकते हैं डिलीट

यदि आप अपने अकाउंट को टैंपरेरी डीएक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपकी प्रोफोइल, फोटो आदि तब तक छिपी रहेंगी, जब तक कि आप इसे वापस लॉग इन करके रीएक्टिवेट नहीं कर देते। आप अपने Instagram अकाउंट को केवल कंप्यूटर, मोबाइल ब्राउजर या iPhone के लिए Instagram ऐप से ही एक्टिवेट कर सकते हैं। ध्यान रखें कि आप अपने अकाउंट को हफ्ते में केवल एक बार ही डीएक्टिवेट कर सकते हैं। news और पढें: Instagram यूजर्स के लिए खुशखबरी, अब अपनी भाषा में देख सकेंगे Reels

ऐसे करें डीएक्टिवेट

  • इसके लिए ब्राउजर पर अपने अकाउंट से लॉग इन करें।
  • फिर प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक कर दें। अब Edit Profile पर क्लिक करें।
  • इसके बाद सबसे नीचे आ रहे Temporarily deactivate my account ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब एक ऑप्शन सिलेक्ट करें कि आप अकाउंट क्यों डीएक्टिवेट करना चाहते हैं। फिर पासवर्ड डालें।
  • फिर Temporarily deactivate account पर क्लिक करें और Yes पर क्लिक करके कन्फर्म कर दें।

अकाउंट डिलीट करने का तरीका

  • हमेशा के लिए इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट करने के लिए delete your Account पेज पर जाएं। या यहां क्लिक कर सकते हैं।
  • फिर लॉग इन करें और एक ऑप्शन सिलेक्ट करें कि आप अपना अकाउंट क्यों डिलीट करना चाहते हैं।
  • अब एक बार फिर पासवर्ड डालें।
  • फिर Delete पर क्लिक कर दें।

ऐप से ऐसे डिलीट करें अकाउंट

  • ऐप से अकाउंट डिलीट करने के लिए प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर हैमबर्द आइकन पर क्लिक करके सेटिंग में जाएं।
  • अब अकाउंट पर क्लिक कर दें। स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Delete Account ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • यहां आपको deactivate Account Delete Account दोनों का ऑप्शन मिलेगा।
news और पढें: Instagram इस महीने देगा क्रिएटर्स को एक खास अवॉर्ड, जानिए कैसे मिलेगा ये इनाम और क्या होनी चाहिए एलिजिबिलिटी