
Aadhaar Card मुख्य सरकारी दस्तावेज में से एक है। इसका इस्तेमाल पहचान पत्र के तौर पर किया जा सकता है। इसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI की ओर से जारी किया जाता है। इसका इस्तेमाल बैंकिंग, हेल्थ सेक्टर और मोबाइल कनेक्शन लेने जैसे कार्यों के लिए किया जा सकता है। इससे लोगों के फोन नंबर से लेकर बैंक अकाउंट तक लिंक रहते हैं।
यही कारण है कि जालसाझ लोगों के आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल करके धोखाधड़ी के मामलों को अंजाम देते हैं। ऐसे में अगर आपके मन में भी यही सवाल उठ रहा है कि कहीं आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल तो नहीं हो रहा है, तो इसका जवाब आपको हमारे आर्टिकल में मिलेगा। हम आपको यहां पूरा तरीका स्टेप बाय स्टेप बताएंगे, जिससे आप जान सकेंगे कि कहां-कहां आपका आधार कार्ड इस्तेमाल हुआ है।
अगर आपके आधार कार्ड का गलत उपयोग किया गया है, तो UIDAI के हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करें। साथ ही, help@uidai.gov.in पर ईमेल करें। इससे आप आधार के गलत उपयोग को रोक सकेंगे।
आधार कार्ड के गलत उपयोग को रोकने के लिए UIDAI ने आधार लॉक करने की सुविधा दी है। इस फीचर से आपके फिंगरप्रिंट और Iris डेटा सिक्योर हो जाएगा। इसके बाद कोई भी आपके आधार से जुड़ा डेटा एक्सेस नहीं कर पाएगा। इससे आधार का मिसयूज भी नहीं होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language