Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 30, 2025, 06:33 PM (IST)
Gmail Address Change: गूगल ने हाल ही में अपने लाखों यूजर्स को एक सौगात दी है। कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए मच-अवेटेड फीचर रिलीज किया है। इस फीचर के जरिए Gmail यूजर सालों पुराने बनाए अपने ईमेल एड्रेस को बदल सकेंगे। अभी तक जीमेल पर ईमेल एड्रेस बदलने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं था। हालांकि, कंपनी ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए इस नए फीचर की जानकारी दी है।
Google ने हिंदी में पब्लिश लेटेस्ट ब्लॉग पोस्ट के जरिए जानकारी दी है कि अब Gmail यूजर्स अपने ईमेल एड्रेस को बदल सकते हैं। फिलहाल, इस फीचर को फेज मैनर में रिलीज किया जा रहा है। ऐसे में इसे सभी यूजर्स तक पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। अगर आप भी अपने पुराने इमेल एड्रेस से बार-बार शर्मिंदा होते हैं, तो अब आप नए फीचर का इस्तेमाल करके ईमेल एड्रेस को आसानी से बदल सकेंगे। यहां जानें ईमेल एड्रेस बदलने का आसान तरीका।
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Chrome ब्राउजर ओपन करें।
2. इसके बाद Google Account ओपन करके सेटिंग्स पर जाएं।
3. यहां आपको पर्सनल डिटेल्स पर जाना होगा।
4. इसके बाद यहां पर आपको ईमेल सेटिंग्स मिलेगी।
5. इमेल सेटिंग में जाकर आपको ईमेल एड्रेस Edit करने का भी ऑप्शन दिखाई देगा, जहां से आप अपनी पुरानी मेल आईडी को बदलकर नया बना सकते हैं।
अगर आपको लगता है कि यदि आप अपना पुराना ईमेल आईडी बदल देंगे, तो आपने जहां-जहां पुराना इमेल आईडी डाला है उसके मेल नए आईडी पर नहीं आएंगे… तो आप गलत हैं। दरअसल, नया ईमेल आईडी बनाने के बाद भी आपका पुराना ईमेल एड्रेस लाइव रहेंगा… इसका मतलब यह है कि आपको अपने दोनों ही ईमेल आईडी पर मेल रिसीव होंगे। यदि कोई पुराने वाले एड्रेस पर मेल करता है, तो भी आपके मेल मिलेगा और यदि नए पर करता है, तो भी आपको मेल मिलेगा।
Google ने फिलहाल ईमेल एड्रेस बदलने वाले फीचर को फेज मैनर पर रिलीज किया है। इसका मतलब है कि धीरे-धीरे करके सभी यूजर्स तक रोलआउट किया जाने वाला है। ऐसे में आप तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है। फिलहाल, कंपनी ने रोलआउट की सही तारीख भी रिवील नहीं की है। अगर आपको अभी तक ईमेल एड्रेड एडिट करने का ऑप्शन सेटिंग में नहीं मिला है, तो आपको इस फीचर के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।