comscore

X (Twitter) से यूजर्स कमा रहे लाखों, आप भी यूं कर सकते हैं कमाई

Twitter/X ने Ads Revenue Sharing प्रोग्राम के तहत कॉन्टेंट क्रिएटर्स की पेमेंट रिलीज करना शुरू कर दिया है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर यूजर्स स्क्रीनशॉट्स शेयर करके दे रहे हैं। जानें आप कैसे कर सकते हैं इस प्लेटफॉर्म से कमाई।

Published By: Manisha | Published: Aug 10, 2023, 08:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Ads Revenue Sharing प्रोग्राम के जरिए यूजर्स कर रहे कमाई
  • कुछ नियम व शर्तों के आधार पर आप भी इस प्रोग्राम में कर सकते हैं अप्लाई
  • Twitter/X Blue यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है ये प्रोग्राम
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Twitter/X ने कुछ समय पहले ही Ad Revenue-Sharing प्रोग्राम का ऐलान किया था। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी एलिजिबल कॉन्टेंट क्रिएटर को उनके पोस्ट पर शो हो रहे विज्ञापन से होने वाली कमाई का कुछ हिस्सा देगी। अब फाइनली इस प्रोग्राम के तहत कंपनी ने कॉन्टेंट क्रिएटर्स को पेमेंट करना शुरू कर दिया है, जिसमें भारतीय कॉन्टेंट क्रिएटर्स भी शामिल हैं। कई क्रिएटर्स ने ट्विटर पेमेंट मैसेज का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए हैं। इन स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि कंपनी यूजर्स को पेमेंट के तौर पर लाखों रूपये दे रही है। news और पढें: इंटरनेट पड़ा ठप, X और ChatGPT जैसी कई साइट्स हुई डाउन, यूजर्स हुए परेशान

अगर आप भी Twitter/X प्लेफॉर्म के जरिए पैसा कमाने की सोच रहे हैं, तो आपको कुछ शर्तों को पूरा करना होगा। इन शर्तों को पूरा करने वाले यूजर्स माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म से लाखों रुपये कमा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ हैं ये शर्तें- news और पढें: Elon Musk ने X में किया बड़ा बदलाव, अब नहीं भेज सकते DMs, उसकी जगह आया ये नया फीचर

ये लोग Twiter/X से कर सकते हैं कमाई-

Elon Musk ने Ads Revenue Sharing प्रोग्राम केवल Twitter/X Blue यूजर्स के लिए ही पेश किया है। बता दें, एक्स ब्लू कंपनी का पेड वेरिफिकेशन प्रोसेस है, जिसमें यूजर्स को कुछ एक्सक्लूसिव फीचर्स भी प्रोवाइड किए जाते हैं। एक्स ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत मोबाइल यूजर्स के लिए 900 रुपये प्रति महीना है, जबकि वेब यूजर्स के लिए इसकी कीमत 650 रुपये प्रति महीना रखी गई है। वार्षिक प्लान की बात करें, तो यह 6,800 रुपये हैं। news और पढें: Twitter.com इस दिन हो जाएगा बंद, नहीं किया यह काम, तुरंत ब्लॉक हो जाएगा अकाउंट

Twitter/X Blue यूजर्स के लिए शर्ते-

Ads Revenue Sharing प्रोग्राम के लिए केवल एक्स ब्लू सब्सक्राइबर होना काफी नहीं है। इसके साथ-साथ माइक्रोब्लॉगिंग साइट ने कुछ नियम व शर्तें भी लागू की हैं।

पहली शर्त- आपकी उम्र 18 या फिर 18 से ज्यादा होनी चाहिए।

दूसरा शर्त- आपकी प्रोफाइल पूरी अप-टू-डेट होनी चाहिए, जिसमें अकाउंट का नाम, बायो, प्रोफाइल पिक्चर आदि शामिल है।

तीसर शर्त- आपका एक्स अकाउंट 3 महीने या उसे पुराना होना चाहिए।

चौथी शर्त- आपके एक्स प्लेटफॉर्म पर 500 एक्टिव फॉलोवर्स होने चाहिए।

पांचवी शर्त- आपका अकाउंट एक्टिव होना चाहिए। आपका लास्ट पोस्ट 30 दिन से ज्यादा पुराना नहीं होना चाहिए।

छठी शर्त- आपके अकाउंट में 15 मिलियन ऑर्गेनिक इम्प्रेशन आने चाहिए।

यूं करें अप्लाई-

Ads Revenue Sharing प्रोग्राम के तहत अप्लाई करने के लिए आपको अपने अपने वेरिफाइड X अकाउंट को ओपन करना होगा। अकाउंट में जाकर सेटिंग्स में जाएं। यहां आपको Monetization का ऑप्शन दिखाई देगा। इसी ऑप्शन में आपको Ads Revenue Sharing का विकल्प मिलेगा। रेवेन्यू अप्लाई करने के लिए आपको अपनी बैंक डिटेल्स कंपनी के साथ साझा करनी होगी।