comscore

Apple TV+ का सब्सक्रिप्शन 2 महीने के लिए मिल रहा बिल्कुल FREE, ऐसे करें क्लेम

अगर आप Apple यूजर हैं और Apple TV+ सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे थे, तो यह आपके लिए एक बढ़िया मौका है। आप एप्पल टीवी प्लस के कॉन्टेंट को 2 महीने फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: Apr 17, 2023, 04:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple TV+ सब्सक्रिप्शन की कीमत भारत में 99 रुपये प्रति महीना है
  • Apple TV+ पर कई फिल्में और शो देखने के लिए है उपलब्ध
  • The Last Thing He Told Me शो को प्रमोट करने के लिए कंपनी ने निकाला यह ऑफर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple TV+ अमेरिकन सब्सक्रिप्शन स्ट्रीमिंग सर्विस है, जो भारत में भी काफी पॉपुलर है। इस वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर दुनियाभर के कई बेहतरीन फिल्में और शो देखने के लिए उपलब्ध है। भारत में एप्पल टीवी प्लस सब्सक्रिप्शन सर्विस की कीमत 99 रुपये प्रति महीना है। कंपनी यूजर्स को 7 दिन का फ्री ट्रायल भी देती है। हालांकि, अभी कंपनी यह सर्विस यूजर्स को पूरे 2 महीने तक के लिए फ्री दे रही है। अगर आप एप्पल यूजर हैं और एप्पल टीवी प्लस सब्सक्रिप्शन लेने की सोच रहे थे, तो यह आपके लिए एक बढ़िया मौका है। आप एप्पल टीवी प्लस के कॉन्टेंट को 2 महीने फ्री में एक्सेस कर सकते हैं।

Apple कंपनी स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर किसी स्पेशल शो को प्रमोट करने के लिए अक्सर इस तरह के ऑफर पेश करती है। अब एक बार फिर से कंपनी ने एक नई सीरीज को प्रमोट करने के लिए यह ऑफर पेश किया है। Jennifer Garner स्टारर ‘The Last Thing He Told Me’ नाम की सीरीज Apple TV+ पर स्ट्रीम हो रही है। इस सीरीज को प्रमोट करने के लिए कंपनी ने सीमित समय के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर पेश किया है।

यूजर्स इस ऑफर का लाभ उठाकर एप्पल टीवी प्लस सर्विस को 2 महीने फ्री एक्सेस कर सकेंगे। इसके बाद अगर उन्हें यह प्लेटफॉर्म पसंद आता है, तो वह 99 रुपये हर महीने देकर सर्विस को जारी रख सकते हैं।

आइए जानते हैं कैसे करें इस ऑफर को क्लेम-

पहला स्टेप

सबसे पहले Apple TV+ की ऑफिशियल माइक्रोसाइट पर जाएं।

दूसरा स्टेप

ऑफर के लिए आप यहां भी क्लिक कर सकते हैं।

तीसरा स्टेप

अब आपको “Accept Two Months Free” बटन नजर आएगा, फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए इस पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप

अब Apple TV ऐप आपके मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप पर ओपन हो जाएगा।

पांचवा स्टेप

यहां आपको अपनी Apple ID और पासवर्ड डालना होगा।

छठा स्टेप

अब आपको पॉप-अप मैसेज के जरिए फ्री सब्सक्रिप्शन की डिटेल्स देखने को मिलेगी।

सातवां स्टेप

इसके बाद आपको ऑफर का फायदा उठाने के लिए “Confirm” पर क्लिक करना होगा।

आठवां स्टेप

कंफर्म करने के बाद आप Apple TV+ प्लेटफॉर्म पर मौजूद शो व फिल्मों को आनंद ले सकेंगे।