comscore

Samsung Galaxy A17 Review: कम प्राइज में बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले, मगर परफॉर्मेंस में कितना है दम?

Samsung Galaxy A17 स्मार्टफोन कम बजट में आपको बड़ा और ब्राइट डिस्प्ले के साथ प्रीमियम लुक प्रोवाइड करता है। आइए इस डिटेल्ड रिव्यू में जानते हैं कि ये फोन खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा या नहीं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 11, 2025, 04:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

क्या आप ऐसा फोन ढूंढ रहे हैं जो कम प्राइस में बड़ा, ब्राइट और प्रीमियम लुक वाला हो? Samsung लेकर आया है Galaxy A17, जो बजट सेगमेंट में शानदार डिस्प्ले और स्लीक डिजाइन के साथ आता है लेकिन क्या ये फोन सिर्फ दिखने में अच्छा है या फिर इसके परफॉर्मेंस और फीचर्स में भी दम है? क्या इसका कैमरा और बैटरी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा कर पाता हैं और आखिर में क्या इस कीमत में यह फोन खरीदना वाकई फायदेमंद रहेगा? आइए इस डिटेल्ड रिव्यू में जानते हैं Galaxy A17 की असली सच्चाई।

Display & Design

Samsung Galaxy A17 का डिजाइन बहुत अच्छा और स्टाइलिश है। इसके पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप है जो इसे प्रीमियम लुक देता है। फोन साइज में बड़ा है, लेकिन हाथ में पकड़ने पर भारी नहीं लगता। इसमें तीन कलर मिलते हैं ग्रे, ब्लू और ब्लैक, ब्लू वाला वेरिएंट धूप में चमकता हुआ दिखता है, वहीं इसमें Gorilla Glass Victus दिया गया है, जो स्क्रीन को टूटने और खरोंच से बचाता है। हालांकि इसका IP54 रेटिंग सिर्फ हल्के पानी और धूल से ही बचाव करता है। इसके अलावा सामने का U-Shape वाला नॉच थोड़ा पुराना डिजाइन लगता है क्योंकि आजकल ज्यादातर फोन्स में पंच-होल डिस्प्ले आता है। फिर भी इसका Super AMOLED डिस्प्ले बहुत ब्राइट, कलरफुल और स्मूद है जो धूप में भी साफ दिखाई देता है।

Camera

इस फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं 50MP का मेन कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा, वहीं सेल्फी के लिए इसमें 13MP का फ्रंट कैमरा है। ये कैमरा सेटअप लगभग Galaxy A16 5G जैसा ही है, लेकिन इस बार एक नया फीचर जोड़ा गया है OIS (Optical Image Stabilization), जिससे फोटो और वीडियो हिलते नहीं हैं और ज्यादा क्लियर आते हैं। दिन की रोशनी में कैमरा अच्छी डिटेल और कलर्स के साथ बढ़िया फोटो खींचता है पर रात में या कम लाइट में फोटो ज्यादा बेहतर क्वालिटी के नहीं आते।

Performance

Galaxy A17 में Samsung का Exynos 1330 चिपसेट है, जो 2023 में लॉन्च हुआ था। यह चिपसेट बहुत ज्यादा पावरफुल नहीं है, इसलिए गेमिंग या हेवी टास्क में ये ज्यादा बेहतर परफॉर्म नहीं करता। AnTuTu टेस्ट में इसका स्कोर 6,04,677 आया, जो ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता, क्योंकि कुछ दूसरे फोन्स इससे बेहतर स्कोर करते हैं, लेकिन रोज के काम जैसे सोशल मीडिया चलाना, कॉल करना या इंटरनेट ब्राउज करना इसमें आसानी से हो जाता है। लंबे समय तक गेम खेलने पर फोन थोड़ा गरम होता है। हालांकि BGMI और Free Fire Max जैसे गेम्स ठीक-ठाक चलते हैं, लेकिन COD Mobile खेलते समय फोन जल्दी गर्म हो जाता है।

Samsung Galaxy A17 Review

Software & Customisation

Galaxy A17 में Android 15 के साथ Samsung का One UI 7 दिया गया है। Samsung ने वादा किया है कि इस फोन को 6 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट मिलेंगे, जो इस प्राइस रेंज में सबसे लंबा सपोर्ट है। फोन में बहुत ज्यादा फालतू ऐप्स नहीं हैं, इसलिए इसका इंटरफेस साफ और आसान लगता है। One UI में कई बदलाव करने के ऑप्शन हैं जैसे थीम बदलना, कीपैड का स्टाइल बदलना, नोटिफिकेशन बार या मैसेज का लुक बदलना, अगर आप और ज्यादा पर्सनल बदलाव करना चाहते हैं, तो Samsung का ‘Good Lock’ ऐप इसमें मदद करता है और फोन का इस्तेमाल और मजेदार बना देता है।

Samsung Galaxy A17 Review

Battery Life

Galaxy A17 में 5000mAh की बैटरी है जो 25W चार्जिंग सपोर्ट करती है, अच्छी बात यह है कि इस बार बॉक्स में चार्जर भी दिया गया है, लेकिन इस कीमत में अब कई फोन्स 7000mAh तक की बैटरी और तेज चार्जिंग देते हैं। Galaxy A17 की बैटरी एक दिन तो चल जाती है, लेकिन बहुत लंबा बैकअप नहीं देती। इसे फुल चार्ज होने में करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है।

Samsung Galaxy A17 Review

कीमत

इस फोन का बेस वैरिएंट (6GB रैम और 128GB स्टोरेज) ₹18,999 की कीमत में मिलती है और स्टैंडर्ड मॉडल खरीदना चाहें, तो आपको लगभग 19 हजार रुपए खर्च करने होंगे।

वर्डिक्ट

Samsung Galaxy A17 उन लोगों के लिए अच्छा फोन है जो शानदार डिजाइन और बेहतरीन डिस्प्ले चाहते हैं। साथ ही इसमें 6 साल का सॉफ्टवेयर सपोर्ट एक बड़ा फायदा है, लेकिन अगर आपको फास्ट परफॉर्मेंस, लंबी बैटरी और फास्ट चार्जिंग चाहिए, तो Realme P4 या Infinix GT 30 बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं। कुल मिलाकर Galaxy A17 एक स्टाइलिश और भरोसेमंद फोन है, लेकिन परफॉर्मेंस के मामले में यह थोड़ा पीछे रह जाता है।

Samsung Galaxy A17 Review

खरीदने के कारण

  • फोन का FHD+ Super AMOLED डिस्प्ले बहुत ब्राइट है। Galaxy A17 का डिस्प्ले काफी अच्छा है। इसके कलर्स की वजह से वीडियो देखने या गेम खेलने का मजा बढ़ जाता है।
  • Samsung Galaxy A17 में 6 साल तक सॉफ्टवेयर और सिक्योरिटी अपडेट्स मिलेंगे। इसका मतलब है कि फोन लंबे समय तक नया और सुरक्षित बना रहेगा।

न खरीदने के कारण

  • आजकल ज्यादातर फोन में पंच-होल या फुल स्क्रीन डिजाइन आता है, लेकिन Galaxy A17 में पुराना नॉच डिजाइन है, जो थोड़ा आउटडेटेड लगता है।
  • जब दूसरे ब्रांड्स 67W या 120W तक की फास्ट चार्जिंग दे रहे हैं, तब Galaxy A17 की 25W चार्जिंग काफी स्लो महसूस होती है। फोन को पूरा चार्ज होने में ज्यादा समय लगता है।