comscore

Realme P3 Ultra Review: वीगन लेदर वाला स्मार्ट लुक और बड़ी बैटरी, लेकिन यहां फोन करेगा निराश

Realme P3 Ultra Review: रियलमी का यह 30 हजार से कम का फोन खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा या नहीं। यहां पढ़ें पूरा रिव्यू।

Published By: Manisha | Published: May 20, 2025, 09:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme P3 Ultra Review: Realme P3 Ultra स्मार्टफोन कंपनी का लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन है। कंपनी ने इस फोन को 30,000 रुपये से कम की रेंज में पेश किया है। इसमें 3 वेरिएंट्स मिलते हैं, जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 26,999 रुपये है। 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 27,999 रुपये है। वहीं, टॉप 12GB RAM + 256GB स्टोरेज मॉडल 29,999 रुपये की कीमत में आता है। हमारे पास इस फोन का टॉप वेरिएंट और Orion Red कलर ऑप्शन रिव्यू के लिए आया है। लगभग 1 महीने तक हमने इस फोन को अपने प्राइमरी डिवाइस के तौर पर इस्तेमाल किया है, ताकी आपके लिए इस फोन का बिल्कुल सटीक रिव्यू किया जा सके। इस रिव्यू के साथ आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि रियलमी का यह 30 हजार से कम का फोन खरीदना आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगा या नहीं। news और पढें: Realme GT 8 Series की लॉन्च डेट अनाउंस, इस दिन उठेगा दमदार फोन से पर्दा

Realme P3 Ultra Design

कंपनी ने Realme P3 Ultra फोन को तीन कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें सबसे पॉपुलर Glowing Lunar White कलर ऑप्शन है। इसके साथ Neptune Blue और Orion Red कलर ऑप्शन को भी पेश किया गया है। हर तरफ फोन के Glowing Lunar White कलर वेरिएंट की चर्चा है, जिसके बैक पैनल पर चांद की छवि देखने को मिल रही है। हालांकि, बाकी के दो कलर ऑप्शन में कंपनी ने वीगन लेदर फिनिश दिया है, जो समान्य स्मार्टफोन के बैक पैनल की तुलना में काफी अलग फील देता है। जैसे कि हमने बताया हमारे पास फोन का Orion Red कलर ऑप्शन रिव्यू के लिए आया है। पर्सनली यह कलर वेरिएंट मुझे काफी पसंद आया है। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

फोन के बैक के टॉप कॉर्नर पर वर्गाकार कैमरा मॉड्यूल में दो सर्कुलर रिंग दी गई हैं, जिसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस मॉड्यूल में LED फ्लैश को भी जगह दी गई है। बैक पैनल के बॉटम में रियलमी की ब्रांडिंग देखी जा सकती है।

Realme P3 Ultra Display

फोन में 6.83 इंच का 3D AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। डिस्प्ले में 1500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। फोन का डिस्प्ले काफी ब्राइट है, जिसे आप इंडोर व आउटडोर में आसानी से एक्सेस कर सकते हैं। आउटडोर में 60 से 80 प्रतिशत तक की ब्राइटनेस पर स्क्रीन सुपर विजिबल रहती है।

वहीं, इंडोर में 30 से 40 प्रतिशत पर आप स्क्रीन को आसानी से देख सकते हैं। कंपनी ने डिस्प्ले में Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन दिया है। फोन में पतले बेजल्स मौजूद हैं, जो कि आपको शानदार डिस्प्ले एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेंगे। इसके अलावा, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले काफी स्मूथ परफॉर्म करता है। सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है, जो कि काफी फास्ट फोन को अनलॉक करता है।

Realme P3 Ultra Performance

Realme P3 Ultra फोन MediaTek Dimensity 8350 प्रोसेसर से लैस है। इसके अलावा, फोन में 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मिलती है। इस फोन पर मैंने Free Fire Max जैसे बैटल रॉयल गेम खेले हैं। गेमिंग के दौरान मुझे ग्राफिक्स में किसी प्रकार के फ्रेम-ड्रॉप की समस्या नहीं दिखी। हालांकि, हैवी गेमिंग के दौरान वीगन लेदर जैसे स्मार्टफोन मॉडल में भी हीटिंग की समस्या मैंने फील की। इतना ही नहीं अप्रैल और मई की गर्मी में यदि आप इस फोन को आउटडोर में यूज करते हैं, तब भी फोन का डिस्प्ले और किनारे आपको गर्म लगेंगे। सिर्फ गर्म होना ही नहीं बल्कि एक खामी फोन के UI में भी देखने को मिलती है। यह फोन कई ब्लॉटवेयर से लैस है, जिसमें Hot Apps और Hot Games आदि शामिल है।

डेली यूज की बात करें, तो येली यूज में इस फोन में मुझे निराश नहीं किया। इस फोन पर आराम से आप मल्टीटास्किंग कर सकते हैं। बैकग्राउंड में ढेरों ऐप रन करने के बावजूद फोन एकदम स्मूथ परफॉर्म करता है। फोन में किसी तरह का लैग महसूस नहीं हुआ।

Realme P3 Ultra Camera

Realme P3 Ultra में फोटोग्राफी के लिए डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony IMX896 सेंसर OIS सपोर्ट के साथ आता है। वहीं, 8MP का पोट्रेट सेंसर मौजूद है। सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 50MP बैक कैमरा से फोन से ली गई तस्वीरें अच्छी आती हैं। फोन में AI मोड मिलता है, जो कि फोटो में ऑटोमैटिकली सेटिंग एडजस्ट करके फोटो के कलर्स को एन्हैंस कर देता है। इसका पोट्रेट सेंसर भी अच्छा है, जो कि 1x और 2x जूम को सपोर्ट करता है। पोट्रेट मोड में ली गई तस्वीर में बैकग्राउंड अच्छी तरह से ब्लर होता है और फोकस ऑब्जेक्ट पर रहता है। इस फोन में आपको एक स्ट्रीट मोड मिलता है, जिसके जरिए आप अल्ट्रा-वाइड फोटो अपने फोन में कैप्चर कर सकते हैं। फोन का Night Mode फीचर भी काफी काम का है, जो कि आपके लिए अच्छी फोटो लेता है। हालांकि, इस मोड में फोटो क्लिक करने में थोड़ा समय लगता है।

हालांकि, सबसे बड़ा माइन्स प्वाइंट इस फोन का सेल्फी कैमरा है। मुझे इस फोन के सेल्फी कैमरा ने काफी निराश किया। सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरे बिल्कुल नेचुरल नहीं लगती। जैसे ही आप फ्रंट कैमरा से फोटो लेंगे, तो फोटो में AI के जरिए काफी सारा ब्युटिफिकेशन अपने-आप हो जाता है, जो कि देखने में काफी खराब लगता है। कंपनी इस प्राइज रेंज में बेहतर सेल्फी कैमरा दे सकती थी।

Realme P3 Ultra Battery

Realme P3 Ultra फोन 6000mAh बैटरी के साथ आया है। इसके साथ 80W फास्ट चार्जिंग दी गई है। यह 6000mAh बैटरी के साथ भी काफी स्लिम और हल्का फोन है।

सिंगल चार्ज पर यह फोन पूरे दिन इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें आप गेमिंग, स्ट्रीमिंग व म्यूजिक को इन्जॉय कर सकते हैं। 80W फास्ट चार्जिंग के साथ फोन को फुल चार्ज होने में भी ज्यादा समय नहीं लगता। 1 घंटे के अंदर फोन फुल चार्ज हो जाता है।

Verdict

फोन का बेस मॉडल 26,999 रुपये में आता है। यदि आप खराब सेल्फी कैमरा, ब्लॉटवेयर और हीटिंग की समस्या को नजरअंदाज कर सकते हैं, तो रियलमी का यह मिड-रेंज फोन आपको पसंद आ सकता है। इस फोन में वीगन लेदर डिजाइन के साथ कर्व्ड डिस्प्ले, बड़ी बैटरी व शानदार परफॉर्मेंस मिलती है।