Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 13, 2025, 02:21 PM (IST)
Vodafone Idea (Vi) Hero Truly Unlimited Data Plans: डिजिटल दौर में इंटरनेट हमारी एक बड़ी जरूरत बन चुका है। ऐसे में डेली 1GB, 2GB व 3GB डेटा भी यूजर्स को पूरा नहीं पड़ता। ग्राहकों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए वोडाफोन आइडिया ने अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है। कुछ समय पहले कंपनी ने अपने पॉपुलर Hero Benefits को Super Hero बेनेफिट्स में बदल दिया था। इस बदलाव के बाद यूजर्स को रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक मिलने वाले अनलिमिटेड डेटा की सीमा बढ़ाकर रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दी थी। वहीं, अब कंपनी ने इस बेनेफिट को और भी ज्यादा अपग्रेड कर दिया है। अब यूजर्स को इस बेनेफिट्स के तहत कभी न खत्म होने वाला इंटरनेट एक्सेस मिलने वाला है। आइए जानते हैं सभी डिटेल्स। और पढें: Vodafone Idea का मात्र 1 रुपये का धांसू रिचार्ज प्लान, जानें बेनेफिट्स
कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए Vodafone Idea (Vi) Nonstop Hero बेनेफिट्स का ऐलान कर दिया है। इस बेनेफिट के तहत यूजर्स को प्लान के तहत दिनभर अनलिमिटेड डेटा एक्सेस मिलेगा। वह 1 दिन में कितना भी इंटरनेट एक्सेस कर सकते हैं। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
Vodafone Idea (Vi) Nonstop Hero बेनेफिट आपको 365 रुपये की शुरुआती कीमत वाले प्लान में मिलेगा। इसके अलावा, इसमें कई प्लान जैसे 379, 407, 408, 449, 469, 649, 795, 979, 994, 996, 997, 998 और 1198 रुपये वाले प्लान शामिल हैं। और पढें: Vodafone Idea यूजर्स के लिए आया नया प्लान, फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगी 84 दिन की वैधता
ये सभी प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा एक्सेस देते हैं। 365 रुपये वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कॉलिंग और डेटा अनलिमिटेड है। वहीं, डेली 100 फ्री SMS बेनेफिट्स मिलते हैं। 379 रुपये वाला प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ यही बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। 407 वाला प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 365 वाले प्लान की तरह ही बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। बस यह प्लान SUNNXT TV + Mobile का 30 दिन का सब्सक्रिप्शन लेकर आता है।
Vodafone Idea (Vi) Nonstop Hero बेनेफिट फिलहाल कुछ ही सर्कल्स में उपलब्ध है। इनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, कोलकाता, महाराष्ट्र और गोवा, मध्य प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं।