comscore

Vodafone Idea (Vi) ने Netflix वाले 2 नए प्लान किए लॉन्च, जानें कीमत और बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2 नए Netflix प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान में 998 रुपये और 1399 रुपये वाले पैक शामिल हैं। यहां जानें प्लान से जुड़ी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 30, 2024, 03:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) ने Netflix के साथ मिलाया हाथ
  • दो नए प्रीपेड प्लान किए लॉन्च
  • प्लान में Netflix सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone-Idea (Vi) ने Netflix के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इस ऐलान के साथ कंपनी ने अपने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को टेलीकॉम बेनेफिट्स के साथ-साथ फ्री में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इन प्लान्स की कीमत 998 रुपये और 1399 रुपये है। 998 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिन तक की है। वहीं, 1399 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आया है। आइए जानते हैं इन प्लान में मिलने वाले सभी बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Spotify और Netflix जल्द ला रहे हैं पॉडकास्टिंग का नया तरीका, अब लोग पॉडकास्ट में सीधे ले सकते हैं हिस्सा

टेलीकॉम कंपनी Vodafone-Idea (Vi) ने अपने यूजर्स के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए अब Netflix के साथ पार्टनरशिप की है। नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी के बाद कंपनी अपने प्लान्स में नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री देना शुरू कर दिया है। साथ ही कंपनी ने दो नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें आपको नेटफ्लिक्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। ये दो प्लान 998 रुपये और 1399 रुपये के हैं। दोनों ही प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स अलग हैं, लेकिन एक चीज दोनों में कॉमन है। ये दोनों ही प्लान नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vi Rs 998 Plan

वोडाफोन आइडिया के 998 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 70 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान डेली 1.5GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग शामिल है। साथ ही आप प्लान में 100 फ्री SMS का फायदा उठा सकते है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इन सब के साथ यह प्लान Netflix का सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को फ्री देता है। यह सब्सक्रिप्शन 70 दिन तक उपलब्ध रहेगा।

Vi Rs 1,399 Plan

वोडाफोन आइडिया का दूसरा प्लान 1,399 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग शामिल है। साथ ही आप प्लान में 100 फ्री SMS का फायदा उठा सकते है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64Kbps रह जाती है। इन सब के साथ यह प्लान Netflix का सब्सक्रिप्शन भी यूजर्स को फ्री देता है। यह सब्सक्रिप्शन 84 दिन तक उपलब्ध रहेगा।