comscore

Vodafone Idea का नया 871 रुपये का Max Family पोस्टपेड प्लान लॉन्च, डेटा-कॉलिंग-SMS के साथ Netflix मिलेगा FREE

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया Max Family पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 871 रुपये है। प्लान डेटा, कॉलिंग SMS के साथ OTT बेनेफिट्स मिल रहे हैं फ्री।

Published By: Manisha | Published: Jun 26, 2025, 04:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए नया Max Family पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल, डेटा व SMS के साथ-साथ OTT बेनेफिट्स मिलेंगे। अगर आप Stranger Things सीरीज के फैन हैं, तो यह प्लान आपके लिए परफेक्ट साबित होगा। इस प्लान में आपको OTT के रूप में Netflix Basic का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। हाल ही में Stranger Things के चौथे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है, जो कि नवंबर में आने वाला है। आइए जानते हैं प्लान से जुड़ी अन्य सभी डिटेल्स। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vodafone Idea Launches Max Family Postpaid Plan

वीआई के इस Max Family पोस्टपेड प्लान की बात करें, तो Vodafone Idea कंपनी ने इसे 871 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। इस प्लान में आपको 2 कनेक्शन प्राप्त होंगे, जिसमें आप एक प्राइमरी यूजर और दूसरा सेकेंडरी यूजर होगा। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह पोस्टपेड प्लान 120GB डेटा के साथ आता है, जिसके तहत इंटरनेट एक्सेस दोनों कनेक्शन के बीच बंटेगा। प्राइमरी यूजर को कंपनी 70GB डेटा का एक्सेस देगी, वहीं सेकेंडरी यूजर को 40GB डेटा का एक्सेस प्राप्त होगा। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

Vi Rs 871 Max Family Postpaid Plan benefits

प्राइमरी मेंबर- Vi Rs 871 Max Family पोस्टपेड प्लान में प्राइमरी यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके साथ उन्हें 70GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, वह 1 महीने में 3000 SMS भेज सकेंगे। वहीं, रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड फ्री नाइट डेटा का एक्सेस मिलेगा।

सेकेंडरी मेंबर- सेकेंडरी मेंबर की बात करें, तो उसे इस प्लान के तहत अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। डेटा एक्सेस 40GB का होता है। SMS बेनेफिट प्राइमरी सदस्य के समान ही है। वहीं, इसमें 200GB डेटा रोलओवर की सुविधा भी शामिल है।

OTT बेनेफिट्स

यह प्लान OTT बेनेफिट्स के साथ आता है। प्लान में यूजर्स को Netflix Basic का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके अलावा, Vi Movies and TV का फ्री एक्सेस 3 महीने के लिए फ्री मिलेगा। इसमें Amazon, JioHotstar व SonyLIV सब्सक्रिप्शन भी शामिल है।