
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन-आइडिया (Vodafone-idea) ने अपने ग्राहकों को ज्यादा बेनेफिट पहुंचाने के लिए नया ऑफर लॉन्च किया है, जिसका नाम Maha recharge scheme है। इस शानदार स्कीम के तहत यूजर्स को 299 और उससे महंगे प्लान रिचार्ज कराने पर मुफ्त में 5GB डेटा दिया जाएगा। हालांकि, यह ऑफर सीमित समय के लिए है।
Vi के मुताबिक, महा रिचार्ज स्कीम के तहत 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को रिचार्ज करने पर 5GB डेटा मुफ्त में मिलेगा, जिसके इस्तेमाल 3 दिन तक किया जा सकेगा। वहीं, 199 से 299 रुपये के बीच के प्लान को रिचार्ज करने पर 2GB डेटा दिया जाएगा। इसके यूसेज की वैलिडीटी भी तीन दिन की होगी।
कंपनी ने आगे बताया कि फ्री डेटा के अलावा यूजर्स को रिचार्ज प्लान के साथ वीआई मूवी, लाइव टीवी, म्यूजिक और गेम्स जैसे बेनेफिट्स भी मिलेंगे। हालांकि, यह ऑफर केवल वीआई के ऐप से प्रीपेड प्लान रिचार्ज करने पर ही मिलेगा।
वीआई ने डेटा ऑफर पेश करने से पहले अपने प्लेटफॉर्म से 549 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को हटाया था, जिसे लॉन्च हुए ज्यादा समय नहीं हुआ था। अब इस रिचार्ज प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की बात करें, तो इसमें 180 दिन की वैधता मिलती थी। साथ ही, प्लान में रोज 1GB डेटा दिया जा रहा था। हालांकि, कॉलिंग के लिए यूजर को 2.5 पैसा प्रति सेकेंड की दर से चार्ज देना पड़ता था।
वोडाफोन आइडिया ने पिछले महीने 5G सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री के दिग्गज ब्रांड शाओमी (Xiaomi) और मोटोरोला (Motorola) के साथ साझेदारी की थी। आपको बता दें कि यह जानकारी आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन मंगलम बिरला ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा की थी। हालांकि, वीआई की ओर से अभी तक 5जी की लॉन्च डेटा का ऐलान नहीं किया गया है।
देश में 5G को लॉन्च हुए अभी एक साल भी नहीं हुआ है कि अब 6G सेवा लाने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मार्च में 6G के विजन से जुड़ा दस्तावेज साझा किया था। साथ ही, 6जी के टेस्ट बैंड को भी पेश किया था। उस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि इस सर्विस के आने से देश तेजी से विकास करेगा और इससे नागरिकों को भी बहुत फायदा होगा। यह ही नहीं इससे डिजिटल इंडिया स्कीम को भी बढ़ावा मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language