comscore

RailWire का नया Freedom प्लान लॉन्च, हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ कई OTT मिलेंगे फ्री

RailWire ने नया Freedom प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ लाइव टीवी चैनल्स व ओटीटी ऐप्स का फ्री एक्सेस मिलेगा।

Published By: Manisha | Published: Nov 28, 2024, 05:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

RailWire इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर ने अपने यूजर्स के लिए नया Freedom प्लान लॉन्च किया है। इस नए प्लान के तहत यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट और कई सारे OTT प्लेटफॉर्म का एक्सेस प्राप्त होगा। खास बात यह है कि कंपनी ने अपने इस प्लान के लिए Prasar Bharati के साथ हाथ मिलाया है। इस प्लान में यूजर्स को प्रसार भारती का हाल ही में लॉन्च हुए OTT ऐप Waves का भी एक्सेस प्राप्त होगा। यहां जानें इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स।

RailWire Freedom Plan

कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नया RailWire Freedom प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की कीमत 299 रुपये प्रति महीना है। वहीं नए यूजर्स को प्लान के लिए वन-टाइम स्टैंडर्ड इंस्टॉलेशन चार्ज देना होगा। इंस्टॉलेशन के लिए 3000 रुपये देने होने।

RailWire Freedom Plan Benefits

बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को 30Mbps हाई-स्पीड इंटरनेट एक्सेस प्राप्त होगा। कंपनी ने फ्रीडम प्लान के लिए Prasar Bharati और PlayboxTV के साथ साझेदारी की है। प्रसार भारती की बात करें, तो इस प्लान के साथ आपको प्रसार भारती का नया ओटीटी ऐप WAVES का एक्सेस प्राप्त होगा। इसके अलावा, इसके साथ इस प्लान में Prime Video, JioStar, ZEE5, Sony LIV जैसे ओटीटी भी शामिल हैं। इतना ही नहीं इसमें 400 लाइव टीवी चैनल्स और 200 से ज्यादा गेम्स का भी एक्सेस आपको मिलेगा।

Prasar Bharati Waves OTT

प्रसार भारती ने हाल ही में अपना खुद का OTT ऐप Waves लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म को गोवा में आयोजित International Film Festival of India (IFFI) के दौरान लॉन्च किया गया था। यह एक वीडियो ऑन-डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग प्लेटफॉर्म भी है। यह नया ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूदा OTT ऐप्स जैसे Netflix, Prime Video, ZEE5 जैसे प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर देने वाला है।