
Jio ने इस महीने की शुरुआत में तीन लॉन्ग टर्म वाले प्रीपेड प्लान्स को लॉन्च किया था। इनकी कीमत 3,225 रुपये, 3,226 रुपये और 3662 रुपये है। इस कड़ी में अब टेलीकॉम कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नया एनुअल प्रीपेड प्लान पेश किया है। इस नए रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड 5G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। यही नहीं प्लान में OTT बेनेफिट भी मिल रहा है। इस डेटा प्लान को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। चलिए खबर में जानते हैं नए जियो प्लान (Jio Plans) के बारे में…
Jio के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 3,227 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा के साथ डेली 2GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान के साथ Amazon Prime का सब्सक्रिप्शन और जियो टीवी, सिनेमा व क्लाउड का एक्सेस दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 365 दिन यानी एक साल की है।
जियो के इस प्रीपेड पैक को ऑफिशियल वेबसाइट के साथ-साथ पेटीएम और जीपे जैसे प्लेटफॉर्म से रिचार्ज कराया जा सकता है।
ऊपर बताए गए प्लान के अलावा Reliance Jio ने क्रिकेट वर्ल्ड कप को ध्यान में रखकर 6 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए थे। इन प्रीपेड प्लान की शुरुआती कीमत 328 रुपये है। इन सभी प्लान्स में असीमित कॉलिंग के साथ 100SMS रोज दिए जा रहे हैं। इनमें पर्याप्त डेटा मिल रहा है। इसके अलावा, क्रिकेट पैक्स में Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है।
इससे पहले जियो ने सितंबर में Jio AirFiber को भारत में लॉन्च किया था। यह सर्विस वर्तमान में 8 शहरों में उपलब्ध है। इसकी कीमत 599 रुपये से शुरू होती है। इन प्लान्स में 30Mbps की स्पीड से डेटा दिया जा रहा है।
इसमें कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही, प्लान में 14 OTT ऐप्स का एक्सेस और डिजिटल चैनल का सपोर्ट मिलता है। जियो की इस सेवा से एयरटेल को जोरदार टक्कर मिलेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language