
Jio कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आती है। इन प्लान्स में यूजर्स के डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, SMS के साथ-साथ ओटीटी बेनेफिट्स मिलते हैं। हालांकि, आज के समय में हर किसी से ज्यादा से ज्यादा डेली डेटा की जरूरत पड़ती है। यूजर्स की जरूरत को समझते हुए जियो कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में डेली 1GB डेटा, 2GB डेटा व 3GB डेटा के ऑप्शन लेकर आती है। अगर आप रोजाना ढेर सारा डेटा एक्सेस करते हैं और आपके लिए डेली 1GB या फिर 2GB डेटा पर्याप्त नहीं है, तो आप जियो के डेली 3GB डेटा का भी एक्सेस कर सकते हैं।
Jio कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में तीन ऐसे प्लान लेकर आती है, जो कि यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस देते हैं। खास बात यह है कि इन प्लान्स में डेली डेटा के साथ कंपनी अलग से एक्स्ट्रा फ्री डेटा भी दे रही है। इतना ही नहीं इन प्लान्स की कीमत सिर्फ 399 रुपये से शुरू होती है। अगर आप रोजाना 2GB से ज्यादा का डेटा कंज्यूम करते हैं, तो यह पैक आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं।
जियो कंपनी का पहला सस्ता प्लान 399 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन तक की है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। हालांकि, डेली 3GB डेटा के साथ कंपनी 6GB अलग से डेटा फ्री देती है। इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है।
डेली 3GB डेटा वाला जियो कंपनी का अगला सस्ता प्लान 999 रुपये का है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन तक की है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके साथ कंपनी यूजर्स को 40GB एक्स्ट्रा फ्री डेटा देती है। इस हिसाब से यह प्लान कुल मिलाकर 292GB डेटा का एक्सेस देगा। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है।
तीसरा प्लान 1499 रुपये का है। यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में डेली 3GB डेटा दिया जाता है। डेली 3GB डेटा के अलावा, कंपनी इस प्लान में भी 40GB अलग से डेटा फ्री देती है। इस हिसाब से इस प्लान में कुल मिलाकर 292GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है। यह प्लान यूजर्स को फ्री में Netflix सब्सक्रिप्शन भी देता है, जिसकी वैलिडिटी भी 84 दिन तक की होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language