comscore

Jio, Airtel और Vi यूजर्स के लिए बुरी खबर, 1 दिसंबर से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज प्लान

क्या दिसंबर से मोबाइल यूजर्स की जेब पर बढ़ेगा बोझ, रिपोर्ट्स के मुताबिक,Jio, Airtel और Vi अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें 1 दिसंबर से बढ़ा सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यूजर्स को हर महीने ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं। आखिर क्यों बढ़ रहे हैं टैरिफ रेट? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 06, 2025, 01:55 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

भारत के मोबाइल यूजर्स के लिए दिसंबर की शुरुआत कुछ महंगी साबित हो सकती है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, देश की तीन बड़ी टेलीकॉम कंपनियां Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) अपने प्रीपेड और डेटा रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी में हैं, बताया जा रहा है कि ये बढ़ोतरी 1 दिसंबर 2025 से लागू हो सकती है। हालांकि कंपनियों की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है लेकिन उद्योग से जुड़े जानकारों का कहना है कि अब टैरिफ रेट बढ़ना तय है। इसके पीछे कंपनियों के पास कई आर्थिक कारण बताए जा रहे हैं, जैसे कि AGR (Adjusted Gross Revenue) का बकाया भुगतान, 5G नेटवर्क में भारी निवेश और घटता मुनाफा।

कितनी बढ़ सकती हैं कीमतें और किन प्लान्स पर होगा असर?

रिपोर्ट्स के अनुसार, टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर सकती हैं। यानी जो यूजर फिलहाल किसी निश्चित कीमत पर डेटा या टॉकटाइम प्लान ले रहे हैं, उन्हें दिसंबर से उसी प्लान के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। उदाहरण के तौर पर 84 दिन की वैलिडिटी वाले 2GB डेली डेटा प्लान, जिसकी मौजूदा कीमत ₹849 से ₹899 के बीच है, उसकी कीमत बढ़कर ₹949 से ₹999 तक जा सकती है। इसी तरह ₹199 वाले बेसिक प्रीपेड प्लान की कीमत बढ़कर ₹219 तक और ₹899 वाले प्लान की कीमत लगभग ₹999 तक पहुंच सकती है।

आखिर कंपनियों को टैरिफ बढ़ाने की जरूरत क्यों पड़ी?

जानकारों का कहना है कि टेलीकॉम सेक्टर में पिछले एक साल से राजस्व वृद्धि की गति धीमी हुई है। कंपनियों ने 5G इंफ्रास्ट्रक्चर में अरबों रुपये का निवेश किया है लेकिन इसके बदले उन्हें अभी तक उतनी आय नहीं हो रही है। इसके अलावा, AGR के बकाए का दबाव भी लगातार बढ़ रहा है। इस वजह से ऑपरेटरों के पास टैरिफ बढ़ाने के अलावा कोई और आसान ऑप्शन नहीं बचा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार बढ़ोतरी पहले से ज्यादा व्यापक हो सकती है और सभी प्रमुख प्रीपेड प्लान्स पर असर डालेगी। हालांकि कंपनियां इसे चरणबद्ध तरीके से लागू कर सकती हैं ताकि यूजर्स पर एक साथ ज्यादा बोझ न पड़े।

क्या अब यूजर्स को पहले से रिचार्ज करा लेना चाहिए?

फिलहाल Airtel, Jio या Vi की ओर से किसी ने भी आधिकारिक तौर पर टैरिफ बढ़ोतरी की पुष्टि नहीं की है। ये भी संभव है कि कंपनियां पहले सीमित शहरों या चुनिंदा प्लान्स पर नई दरें लागू करें और बाद में पूरे देश में रोलआउट करें, लेकिन अगर ये रिपोर्ट्स सही साबित होती हैं, तो दिसंबर से मोबाइल यूजर्स की जेब पर सीधा असर पड़ सकता है। हर महीने रिचार्ज कराने वालों को अब अपने खर्चों में थोड़ा इजाफा करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप भी Airtel, Jio या Vi के ग्राहक हैं तो बेहतर होगा कि दिसंबर से पहले अपने पसंदीदा रिचार्ज प्लान को एडवांस में करा लें ताकि बढ़ती कीमतों से फिलहाल बचा जा सके।

Disclaimer: ये खबर लीक रिपोर्ट्स पर आधारित है Techlusive इसकी पुष्टि नहीं करता