07 Sep, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

iPhone 15 के लिए Jio लाया खास ऑफर, 6 महीने तक रिचार्ज की नो-टेंशन

IPhone 15 की सेल आज से शुरू हो गई है। Jio इस डिवाइस पर खास ऑफर दे रहा है, जिसके तहत ग्राहकों को फोन की खरीद पर 2,394 रुपये का फायदा होगा। इस फोन को पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 22, 2023, 05:21 PM IST

iphone 15

Story Highlights

  • iPhone 15 की सेल शुरू हो गई है।
  • Jio इस फोन पर खास ऑफर दे रहा है।
  • इस ऑफर के तहत ग्राहक पूरे 2,394 रुपये बचा सकेंगे।

iPhone 15 को पिछले सप्ताह ग्लोबल बाजार में पेश किया गया था। आज से इस डिवाइस की सेल ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर लाइव हो गई है। इस डिवाइस पर बंपर बैंक डिस्काउंट से लेकर एक्सचेंज ऑफर तक दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर EMI ऑप्शन भी मिल रहा है। इसके अलावा, टेलीकॉम कंपनी Jio भी आईफोन 15 के लिए खास ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत ग्राहकों को फोन खरीदने पर पूरे 2,394 रुपये का फायदा होगा। आइए जियो के इस लेटेस्ट ऑफर के बारे में यहां डिटेल में जानते हैं…

Jio का ऑफर

जियो के मुताबिक, रिलायंस डिजिटल, जियो मार्ट और रिलायंस रिटेल स्टोर से iPhone 15 खरीदने वाले ग्राहकों को छह महीने के लिए मुफ्त में 399 रुपये वाला रिचार्ज प्लान दिया जाएगा। इसके तहत ग्राहक पूरे 2,394 रुपये बचा सकेंगे। अब इस रिचार्ज प्लान की बात करें, तो इस पैक में रोज 3GB डेटा और 100SMS दिए जा रहे हैं।

इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, प्रीपेड प्लान में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड भी दिया जा रहा है। इस पैक की समय सीमा 28 दिन की है।

किन ग्राहकों को मिलेगा ऑफर

जियो का ऑफर (Jio Offer) आज यानी 22 सितंबर से लाइव हो गया है। यह ऑफर नए प्रीपेड ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जबकि नॉन-जियो ग्राहक कंपनी की नई सिम खरीदकर या फिर मोबाइल नंबर पोर्ट करके ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

72 घंटे के भीतर एक्टिवेट होगा ऑफर

जियो का ऑफर आईफोन 15 खरीदने के 72 घंटे के अंदर एक्टिवेट हो जाएगा। इसकी जानकारी ग्राहकों को SMS या ईमेल के जरिए दी जाएगी।

iPhone 15 में मिलने वाले फीचर

आईफोन 15 की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसमें डायनैमिक आईलैंड फीचर भी है। स्मूथ फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में A16 Bionic चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह फोन iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में 48MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मौजूद है।

TRENDING NOW

अन्य स्पेक्स

iPhone 15 में दमदार बैटरी दी गई है। इसमें चार्जिंग के लिए यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है। इसके अलावा, हैंडसेट में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, जीपीएस और ब्लूटूथ जैसे फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language