
Excitel भारत की पॉपुलर इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है। यह कंपनी कम दाम में शानदार इंटरनेट स्पीड प्रोवाइड करने के लिए जानी जाती है। हालांकि, ग्राहकों की जरूरत को समझते हुए अब कंपनी ने अपने प्लान में OTT बेनेफिट्स देकर ग्राहकों के इंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखती है। पिछले ही दिनों कंपनी ने एंटरटेनमेंट नाम का ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था, जिसमें डेटा व कॉलिंग के साथ-साथ यूजर्स को ओटीटी बेनेफिट्स मिलते हैं। इसी दिशा में अब कंपनी ने एक और बड़ा कदम उठा दिया है। कंपनी ने Disney+ Hotstar के साथ हाथ मिलाते हुए पार्टनरशिप को घोषणा की है। इस पार्टनरशिप के फायदे Excitel ग्राहकों को जरूर मिलेंगे।
Excitel कंपनी ने अपने ग्राहकों को प्रीमियम ओटीटी बेनेफिट्स प्रोवाइड करने के लिए अब Disney+ Hotstar के साथ हाथ मिलाया है। आज सोमवार को कंपनी ने Disney+ Hotstar के साथ अपनी पार्टनरशिप का ऐलान करते हुए एक नया प्लान लॉन्च किया है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और खूबियां।
कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड पोर्टफोलियो में 599 रुपये की कीमत वाला एक नया प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान में यूजर्स को 400 Mbps की स्पीड में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड की जाएगी। इसके अलावा, प्लान में 12 OTT चैनल्स का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जिसमें Disney+ Hotstar शामिल है। इसके साथ प्लान में यूजर्स को 550 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलेगा। इस प्लान की कीमत 599 रुपये प्रति महीना है।
अप्रैल महीने में कंपनी ने ‘Smart TV with Smart Wi-Fi’ नाम का एक नया ब्रॉडबैंड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान के तहत कंपनी सब्सक्राइबर्स को 32 इंच का फ्रेमलेस टीवी फ्री दे रही थी। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में 300Mbps की स्पीड से डेटा समेत OTT ऐप के मुफ्त सब्सक्रिप्शन और लाइव टीवी चैनल का एक्सेस दिया जा रहा है। इसमें Alt Balaji, Hungama Play, Hungama Music, Shemaroo, Epic On और Playbox TV ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन शामिल है।
कंपनी के मुताबिक, स्मार्ट टीवी विद स्मार्ट वाई-फाई एनुअल प्लान की कीमत 999 रुपये प्रति माह है। नए सब्सक्राइबर्स को प्लान खरीदने पर 32 इंच का स्मार्ट टीवी मिलेगा। इस टीवी में HD डिस्प्ले, 10W के दो स्पीकर, HDMI, USB, AV Port, 512MB RAM और 4GB स्टोरेज जैसे फीचर मिलते हैं। यह टीवी Android 9 ओएस पर काम करता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language