
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 31, 2024, 01:24 PM (IST)
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 2 किफायती रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स में यूजर्स को डेली 2GB डेटा और डेली 3GB डेटा बेनेफिट्स मिलेंगे। यह प्लान 30 और 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आते हैं। बीएसएनएल कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। अगर आप भी बीएसएनएल यूजर्स हैं, तो ये दोन प्लान आपके काफी काम आ सकते हैं। यहां जानें प्लान से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
TelecomTalk की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, BSNL कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 2 रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं। इन प्लान्स की कीमत 215 रुपये और 628 रुपये है। इन प्लान्स में यूजर्स को 84 दिन तक की वैलिडिटी के साथ डेली 3GB डेटा जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। यहां जानें इन प्लान्स से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 215 रुपये का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिन तक की है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही प्लान के तहत आप रोजाना 100 फ्री SMS अपने दोस्तों व परिवारवालों को कर सकेंगे। और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
बीएसएनएल के 628 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें, तो यह प्लान 84 दिन की वैलिडिटी है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान यूजर्स को 252GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाती है। इसके अलावा, यह प्लान भी यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग बेनेफिट प्रोवाइड करेगा। इसके साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री SMS बेनेफिट भी शामिल है।
इन प्लान्स में Zing music, video streaming app WOW ENTERTAINMENT, BSNL Tunes, Astrotell, Gameium, GameOn, Challenger Arena games Lystn Podcast और Hardy Games जैसे बेनेफिट्स भी शामिल है।