
BSNL कंपनी अपने ग्राहकों के लिए फेस्टिव सीजन के तहत कई शानदार ऑफर्स पेश कर रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने मौजूदा एनुअल रिचार्ज की कीमत में कटौती का ऐलान किया था। इसी बीच अब कंपनी ने एक और फेस्टिव ऑफर अनाउंस कर दिया है। अब कंपनी ने 499 रुपये वाले प्लान के साथ ऑफर पेश किया है, जिसके तहत यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा की सुविधा मिलेगी। आइए जानते हैं डिटेल्स।
कंपनी ने अपने सस्ते 499 रुपये वाले प्लान के साथ स्पेशल ऑफर का ऐलान किया है। इस ऑफर के तहत बीएसएनएल कंपीन 499 रुपये वाले प्लान के साथ एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। अब आपको इस प्लान के बेनेफिट्स के अलावा 3GB डेटा अलग से फ्री मिलेगा। आइए जानते हैं प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स।
App-solutely Unbelievable!
Recharge with the #BSNLselfCareApp and get 3GB extra data on the ₹499 plan. Don’t miss out—grab the offer today!#BSNLSelfCareAppSpecial #BSNL #BSNLRecharge #DiwaliSpecial pic.twitter.com/pcf8PUjhYQ— BSNL India (@BSNLCorporate) October 30, 2024
कंपनी के 499 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में आपको 70 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है। प्लान मे डेली 2GB डेटा का एक्सेस दिया जाता है। 70 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको 140GB डेटा का एक्सेस देगा। साथ ही अब 3GB अलग से डेटा फ्री मिल रहा है। ऐसे में आपको 143GB डेटा इस प्लान में प्राप्त होगा।
इसके अलावा, इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है। साथ ही आप प्लान के तहत रोजाना 100 फ्री SMS भी भेज सकेंगे।
इस प्लान को आप कंपनी की साइट व ऐप के जरिए एक्टिवेट करा सकते हैं। अगर आप बीएसएनएल ग्राहक हैं, तो यह प्लान आपको अब अलग से 3GB फ्री डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करेगा। बीएसएनएल कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। वहीं, सस्ते प्लान के साथ-साथ कंपनी अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर भी लेकर आती रहती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language