Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 27, 2024, 09:00 AM (IST)
BSNL ने अपने एक प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है। 500 रुपये से कम वाले इस पैक में अब यूजर्स को पहले से ज्यादा डेली डेटा मिल रहा है। टेलीकॉम कंपनी BSNL ने प्लान के बेनिफिट्स के साथ-साथ वैलेडिटी में भी बदलाव किया है। रिवाइज्ड प्लान कई यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। कंपनी ने अपने 485 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को बदला है। हालांकि, कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यूजर्स को बेनिफिट और वैलेडिटी में बदलाव मिल रहे हैं। आइये, डिटेल में जानते हैं। और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM
BSNL अपने यूजर्स को अब 485 रुपये वाले प्लान में हर रोग 2GB डेटा दे रहा है। पहले इस प्लान में यूजर्स को 1.5GB डेली डेटा मिलता है। इसकी वैलेडिटी अब थोड़ी घटा दी गई है। जी हां, अब प्लान की वैलेडिटी 80 दिन हो गई है, जो कि पहले 82 दिन थी। असका मतलब है कि प्लान की वैलेडिटी में ज्यादा अंतर नहीं आया है। मात्र 2 दिन की कम वैलेडिटी पर यूजर्स ज्यादा डेली डेटा पा सकते हैं। और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम
पहले प्लान को देखें तो यूजर्स को 82 दिनों के लिए 1.5GB डेली डेटा के हिसाब से प्लान में कुल 123GB मोबाइल डेटा मिलता है। वहीं, अब 80 दिनों के लिए 2GB डेली डेटा के अनुसार कुल मिलकार पैक यूजर्स को इस प्लान में 160GB डेटा मिल रहा है। इसका मतलब है कि कंपनी ने केवल 2 दिन की वैलेडिटी कम करके यूजर्स को अच्छा डेटा ऑफर किया है।
इस तरह यह प्रीपेड प्लान (Prepaid Plan) यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा। वे 80 दिनों के लिए हर रोज 2GB डेटा पा सकते हैं। इसके अलावा, BSNL के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इतना ही नहीं, पैक में हर रोज 100 फ्री SMS भी दिए जाते हैं। कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह ही हैं।