comscore

BSNL ने 90 दिन की वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान किया लॉन्च, जानें कीमत और बेनेफिट्स

BSNL कंपनी का यह प्लान 500 रुपये से कम की कीमत में लॉन्च हुआ है। यह प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ अन्य बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है।

Published By: Manisha | Published: Jun 12, 2023, 05:00 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BSNL के इस प्लान की कीमत 500 रुपये से कम की है
  • इस प्लान में 90 दिन तक की वैलिडिटी मिलती है
  • यह पैक यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा देता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अब अपने यूजर्स के लिए एक नया सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह प्लान कम कीमत में यूजर्स को 90 दिन तक की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह प्लान खासतौर पर उन ग्राहकों को ध्यान में रखकर पेश किया गया है, जिन्हें डेटा की तुलना में ज्यादा वॉइस कॉलिंग बेनेफिट्स की जरूरत होती है। साधारण शब्दों में कहें तो यह बीएसएनएल का सस्ता वॉइस कॉलिंग वाउचर हैं, जो कि ग्राहकों को 90 दिन तक की वैलिडिटी देता है। इस प्लान को एक बार एक्टिवेट कराने के बाद आपको 3 महीने तक दूसरे रिचार्ज की टेंशन नहीं होगी। news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

BSNL कंपनी के इस प्लान की कीमत 439 रुपये है। जैसे कि हमने बताया यह प्लान 90 दिन तक की वैलिडिटी के साथ आता है। इसके अलावा, यह प्लान उन यूजर्स के काम का साबित होगा जिन्हें डेटा नहीं कॉलिंग की जरूरत होती है। आइए जानते हैं इन प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स की डिटेल्स। news और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम

बीएसएनएल के इस 439 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। इसमें 90 दिन तक रोजाना लोकल एसटीडी कॉलिंग का आनंद उठा सकते हैं। कॉलिंग के अलावा, यह पैक 300 फ्री SMS की सुविधा भी देता है। कॉलिंग और एसएमएस के अलावा, इस प्लान में अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स शामिल नहीं है।

अगर आपके घर में वाई-फाई कनेक्टिविटी है और आप सिर्फ नंबर चालू रखने और कॉलिंग के लिए सस्ते प्लान की तलाश कर रहे थे, तो यह प्लान आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

Vodafone Idea (Vi) 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान

बीएसएनएल की तरह हाल ही में Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने भी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 90 दिन तक की वैलिडिटी वाला प्लान शामिल किया है। इस प्लान की कीमत 901 रुपये की है। इस प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा, एसएमएस और ओटीटी की सुविधाएं मिलती है।

बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के इस 901 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। 90 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान यूजर्स को पूरे 180GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, यह प्लान अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है। साथ ही प्लान SunNXT का फ्री सब्सक्रिप्शन भी प्रोवाइड करता है।