comscore

BSNL Diwali Bonanza Offer: 70GB डेटा वाले पैक में Free मिल रहा 3GB डेटा, OTT का भी उठा सकेंगे मजा

BSNL Diwali Bonanza offer: फेस्टिव सीजन पर बीएसएनएल कंपनी अपने यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर लाई है। इस ऑफर के तहत यूजर्स को मुफ्त में एक्स्ट्रा डेटा और OTT बेनेफिट मिल रह है। जानें डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Nov 02, 2023, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BSNL का दिवाली ऑफर
  • 251 रुपये वाले प्लान में फ्री मिल रहा एक्स्ट्रा डेटा
  • 70GB डेटा के साथ आता है यह प्लान
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान के लिए जानी जाती है। हालांकि, सरकारी टेलीकॉम कंपनी इन सस्ते प्लान्स में यूजर्स को खूब सारे बेनेफिट्स भी प्रोवाइड करती है। वहीं, अब फेस्टिव सीजन के दौरान बीएसएनएल कंपनी अपने यूजर्स के लिए दिवाली ऑफर (BSNL Diwali Bonanza) ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत कंपनी अपने सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान के तहत एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। जानें डिटेल। news और पढें: BSNL Diwali Bonanza: मात्र 1 रुपये में डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और मिलेगी फ्री SIM

BSNL के प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत 251 रुपये है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। Diwali Bonanza ऑफर के तहत कंपनी इस प्लान में यूजर्स को 3GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। news और पढें: BSNL का डेली 1.5GB डेटा वाला सस्ता प्लान, कीमत 150 रुपये से कम

BSNL RS 251 Plan

बेनेफिट्स की बात करें, तो बीएसएनएल का 251 रुपये एक डेटा प्लान है। इस प्लान में यूजर्स को 70GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इतना ही नहीं यह प्लान OTT सब्सक्रिप्शन की सुविधा भी देता है, जिसमें Zing शामिल है। वहीं, अब 70GB डेटा के साथ बीएसएनएल का यह प्लान 3GB एक्स्ट्रा डेटा मिल रहा है। इस हिसाब से यह प्लान आपको कुल मिलाकर 73GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करेगा।

प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के प्लान

BSNL कंपनी का यह ऑफर प्राइवेट टेलीकॉम कंपनी के प्लान्स को कड़ी टक्कर देने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, Airtel, Jio और Vodafone Idea (Vi) कंपनी इस तरह का कोई प्लान लेकर नहीं आती है। 251 रुपये की कीमत की बात करें, तो Jio कंपनी 249 रुपये का प्लान लेकर आती है। इस प्लान में 23 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा मिलता है। इस हिसाब से प्लान में कुल मिलाकर 46GB डेटा दिया जाता है।

वहीं, Vi कंपनी 239 रुपये का प्लान लाती है। इस प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस तरह यह प्लान आपको डेली 24GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। Airtel कंपनी 265 रुपये की कीमत में 28 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान लाती है। इस प्लान में डेली 1GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस हिसाब से इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 28GB डेटा मिलेगा।