comscore

Best Date Recharge: IPL का मैच देखने में मदद करेंगे ये किफायती इंटरनेट डेटा प्लान

Best Internet Data Plans: Jio, Airtel और Vi के कस्टमर हैं और Live IPL Match देखने से इंटरनेट डाटा खत्म हो गया है तो Data Plan का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज कुछ ऐसे किफायती इंटरनेट डेटा प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं।

Published By: Rohit Kumar | Published: Apr 03, 2023, 03:32 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • रिलायंस जियो का शुरुआती डेटा प्लान 15 रुपये का है।
  • Live IPL Match के लिए ज्यादा इंटरनेड डेटा की जरूरत होती है।
  • मौजूदा प्लान के साथ काम करेंगे ये इंटरनेट डेटा प्लान।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Best Date Recharge: IPL Match की शुरुआत हो चुकी है। मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच देखने का शौक रखते हैं, लेकिन कम इंटरनेट डाटा की वजह से आपका शौक अधूरा रह जाता है। आज हम आपको कुछ सस्ते डाटा प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इंटरनेट मौजूदा प्लान के साथ मिलकर इंटरनेट मुहैया कराते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 15 रुपये है।

Jio का डाटा प्लान

जियो का 15 रुपये का डाटा ऑन प्लान है। इसकी कीमत 15 रुपये है और इसमें 1 GB इंटरनेट डाटा मिलता है। इसके अलावा 25 रुपये का रिचार्ज है, जो एक्टिव प्लान पर 2 जीबी इंटरनेट डेटा देता है। वहीं, 61 रुपये में 6 जीबी इंटरनेड डेटा मिलता है। एक्टिव प्लान वैलिडिटी का मतलब है कि यूजर्स अपने मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ ही इसे इस्तेमाल कर पाएगी।

Airtel के इंटरनेट डेटा प्लान

रिलायंस जियो की तरह एयरटेल भी इंटरनेट डेटा प्लान की सुविधा देता है। 19 रुपये में 1जीबी इंटरनेट देता है। इसके अलावा 58 रुपये में 3जीबी इंटरनेट डाटा मिलता है, जो मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ काम करता है।

Vi के रिचार्ज प्लान

रिलायंस जियो और एयरटेल की तरह वोडाफोन आइडिया भी रिचार्ज प्लान मुहैया कराता है। 19 रुपये में 1जीबी इंटरनेट डेटा देता है। इसके अलावा 82 रुपये में 4gb इंटरनेट डाटा और 14 दिन की वैलिडिटी देता है। इस इसमें Sony Liv की मेंबरशिप भी मिलती है।

तीनों ही कंपनियों के किफायती प्लान को शामिल किया है, जिसमें 60 रुपये से कम कीमत वाले रिचार्ज शामिल थे। हालांकि Vi में 19 रुपये के बाद 84 रुपये का रिचार्ज प्लान मौजूद था। हालांकि इनके अलावा भी कई रिचार्ज प्लान हैं, जो अलग-अलग प्राइस सेगमेंट और ज्यादा इंटरनेट डेटा के साथ आते हैं। बताते चलें कि पेटीएम और अन्य यूपीआई ऐप की जगह ऑफिशियल वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।