
Airtel कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 148 रुपये का स्पेशल डेटा वाउचर लेकर आती है। यह डेटा वाउचर यूजर्स को महज डेटा एक्सेस ही प्रोवाइड करता है। डेटा के अलावा, इस प्लान में कॉलिंग व एसएमएस जैसे किसी प्रकार के कोई बेनेफिट्स मौजूद नहीं है। न ही यह डेटा वाउचर यूजर को किसी प्रकार की वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। इस वाउचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अलग से बेस प्लान की जरूरत होगी। साधारण शब्दों में कहें, तो इस प्लान के बेनेफिट्स को एक्सेस करने के लिए आपको एक ऐसे प्लान की जरूरत होगी, जिसमें आपको वैलिडिटी के साथ-साथ अन्य टेलीकॉम बेनेफिट्स प्राप्त हों। वहीं, अब कंपनी ने अपने इस डेटा वाउचर को अपग्रेड कर दिया है, जिसके साथ प्लान में ओटीटी बेनेफिट्स को शामिल कर दिया गया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Airtel कंपनी का 148 रुपये का प्लान एक डेटा वाउचर है। इस प्लान में यूजर्स को 15GB डेटा का एक्सेस दिया जाता है। जैसे कि हमने बताया इस प्लान में डेटा के अलावा अन्य किसी प्रकार के बेनेफिट्स को शामिल नहीं किया गया है, न ही इसमें कॉलिंग मिलती और न ही एसएमएस बेनेफिट। इसके अलावा, प्लान के साथ किसी प्रकार की वैलिडिटी भी नहीं दी गई है। इस प्लान को इस्तेमाल करने के लिए आपको एक अन्य बेस प्लान की जरूरत होगी। भले ही कंपनी इस प्लान में डेटा के अलावा अन्य किसी प्रकार के टेलीकॉम बेनेफिट्स प्रोवाइड न कर रही हो, लेकिन इस प्लान में ग्राहकों के इंटरटेनमेंट का पूरा इंतजाम कर दिया गया है।
कंपनी ने इस 148 रुपये के डेटा वाउचर में Airtel Xstream Play सर्विस जोड़ दी है। बता दें, एयरटेल एक्स्ट्रीम प्ले एक इंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर्स को एक-साथ कई सारे OTT (over-the-top) ऐप्स का एक्सेस मिलता है। इस सर्विस में 15 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस शामिल किया गया है। इन प्लेटफॉर्म में SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, Docubay, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood व Shorts TV आदि शामिल है। यह बेनेफिट यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलता है।
अगर आप इंटरटेनमेंट के साथ-साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स चाहते हैं, तो आप 155 रुपये का एयरटेल प्लान एक्टिवेट करा सकते हैं। इस प्लान में आपको वैलिडिटी के साथ टेलीकॉम बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। 155 रुपये के प्लान में यूजर्स को 24 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा, प्लान में 1GB का डेटा एक्सेस भी शामिल है। इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। साथ ही इसमें 300 SMS की सुविधा शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language