Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 12, 2025, 04:39 PM (IST)
Airtel देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है, जिसके पास 400 रुपये से कम के कई प्रीपेड प्लान हैं। इन सभी में जरूरत के हिसाब से डेटा दिया जा रहा है। बात करने के लिए फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, गूगल की क्लाउड स्टोरेज मिल रही है। साथ ही, स्पैम कॉल से प्रोटेक्शन भी दिया जा रहा है। आइए इन रिचार्ज प्लान पर डालते हैं एक नजर और जानते हैं मिलने वाले बेनेफिट्स… और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस प्रीपेड प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोजाना 2GB डेटा दे रही है। इस पैक में अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। प्लान में 5जी डेटा के साथ गूगल वन (30 जीबी क्लाउड स्टोरेज) का एक्सेस मुफ्त में मिल रहा है। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 1 महीने की है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
एयरटेल के इस प्रीपेड प्लान में 28 दिन तक रोज 1.5GB डेटा मिलता है। इसमें 100 SMS दिए जा रहे हैं। इसके साथ दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। अन्य बेनेफिट की बात करें, तो प्लान में एयरटेल एक्सट्रीम प्ले प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है। इसके तहत आप 22 से अधिक OTT ऐप का कंटेंट अपने टीवी पर देख पाएंगे। और पढें: Airtel का 77 दिन चलने वाला प्लान, मिलेगा कॉलिंग-डेटा
इस रिचार्ज प्लान में कुल 25GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही, दूसरे नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। यही नहीं प्लान में फ्री हेलो ट्यून भी मिल रही है। हालांकि, इस पैक में ऊपर वाले प्लान की तरह एयरटेल एक्सट्रीम या फिर गूगल वन क्लाउड स्टोरेज का सब्सक्रिप्शन नहीं दिया जा रहा है। इस पैक की वैधता 30 दिन यानी 1 महीने की है।
यहां 400 रुपये से कम के प्रीपेड प्लान को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट या मोबाइल ऐप में जाकर रिचार्ज कराया जा सकता है। इसके अलावा, पेटीएम, गूगल पे या फिर फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भी प्लान रिचार्ज कर सकते हैं।