comscore

WWDC 2023: ये हैं iOS 17 सॉफ्टवेयर के टॉप-5 फीचर, बदल जाएगा आईफोन चलाने का अंदाज

Apple ने अपने मेगा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2023 में iOS 17 को पेश किया है। हम इस गैलरी में सॉफ्टवेयर के टॉप 5 फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूजर्स के बहुत काम आएंगे।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 06, 2023, 12:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
NameDropzoom icon
15

NameDrop

आईओएस 17 सॉफ्टवेयर का यह फीचर सबसे खास है। यूजर इस सुविधा के जरिए आसानी से कॉन्टैक्ट शेयर कर सकते हैं। इसके लिए यूजर को जिस आईफोन में कॉन्ट्रैक्ट ट्रांसफर करना है, उस डिवाइस के पास अपना आईफोन लाना होगा। इसके बाद कॉन्टैक्ट पलक झपकते ट्रांसफर हो जाएगा।

Live Voicemailzoom icon
25

Live Voicemail

लाइव वॉइसमेल फीचर में यूजर रियल-टाइम ट्रांसक्रिप्शन देख सकते हैं। यह फीचर मैसेज छोड़ने, स्पैम कॉल की पहचान करने में मदद करता है। कंपनी ने बताया कि इसमें न्यूरल इंजन तकनीक का उपयोग किया गया है।

Journalzoom icon
35

Journal

यह ऐप मशीन लर्निंग का उपयोग करके यूजर को फोटो से लेकर वर्कआउट तक को एनालाइज करके सजेशन देता है। इसके अलावा, ऐप में डेली एक्टिविटी मॉनिटर करने की भी सुविधा मिलती है।

Personalized Call Posterzoom icon
45

Personalized Call Poster

इस सुविधा के जरिए यूजर किसी भी कॉन्टैक्ट के लिए पोस्टर लगा सकते हैं। जब भी आईफोन पर कॉल आएगी, तो यूजर्स को स्क्रीन पर पोस्टर नजर आएगा।

Password Sharingzoom icon
55

Password Sharing

iOS 17 के साथ अब पासवर्ड शेयर करने की सुविधा मिलती है। यूजर इस फीचर के माध्यम से किसी भी ग्रुप में पासवर्ड शेयर कर सकेंगे और कोई भी ग्रुप में पासवर्ड को दोबारा बदल सकेगा।