Published By: Harshit Harsh| Published: Mar 17, 2023, 01:43 PM (IST)
Motorola X40 को 20 मार्च को ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इस स्मार्टफोन के लॉन्च की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। चीन में इस फोन को पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया जा चुका है। फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 12GBB RAM और 512GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 50MP + 50MP + 12MP कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है।
Oppo Find X6 Series की लॉन्च डेट भी अगले सप्ताह 21 मार्च की है। इस स्मार्टफोन में भी Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिल सकता है। फोन के बैक में 50MP + 50MP + 50MP कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32MP का कैमरा मिल सकता है।
iQOO Z7 5G को भारत में अगले सप्ताह 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। iQOO का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर, 64MP + 8MP के डुअल कैमरा के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग फीचर मिल सकता है। इस फोन की कीमत 20,000 रुपये के करीब हो सकती है।
Samsung Galaxy F14 5G को भी अगले सप्ताह 24 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग का यह बजट 5G स्मार्टफोन Exynos 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आ सकता है। फोन में 5000mAh की बैटरी और 15W फास्ट चार्जिंग फीचर भी मिलेगा।
Infinix Hot 30i अल्ट्रा बजट स्मार्टफोन को 27 मार्च को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G37 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। फोन के बैक में 50MP + 2MP कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 8MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम हो सकती है।