Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jul 23, 2023, 03:24 PM (IST)
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Infinix GT 10 Pro को अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। इसका लुक नथिंग फोन 2 से मिलता-जुलता होगा। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला एमोलेड डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यूजर्स को अपकमिंग स्मार्टफोन में 100MP कैमरा के साथ-साथ Dimensity 8050 चिपसेट और 7000mAh जैसे फीचर मिलने की उम्मीद है।
शाओमी का यह स्मार्टफोन 1 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। इसकी माइक्रोसाइट अमेजन इंडिया पर लाइव हो गई है। इसमें शानदार फोटो क्लिक करने के लिए 50MP कैमरा का कैमरा दिया जाएगा। इसके अलावा, मोबाइल में एचडी डिस्प्ले, MediaTek Helio G88 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
वनप्लस अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन OnePlus Open अगस्त में लॉन्च कर सकता है। इसका डिजाइन ओप्पो फाइंड एन3 का रिब्रांडेड वर्जन हो सकता है। इसमें Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 6.5 इंच होगा। हालांकि, कंपनी ने अभी तक वनप्लस ओपन की लॉन्चिंग और फीचर से जुड़ा कोई अपडेट नहीं दिया है।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, Mate 60 को अगस्त में ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, इस फोन को भारत में नहीं पेश किया जाएगा। इस मोबाइल में यूजर्स को दमदार बैटरी से लेकर पावरफुल प्रोसेसर तक मिल सकता है। हालांकि, कंपनी की ओर से फोन की ऑफिशियल लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Redmi K60 Ultra पर काम चल रहा है। इस डिवाइस को अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें, तो यूजर्स को हैंडसेट में 144Hz वाला OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, फोन में 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली बैटरी मिलने की उम्मीद है। फिलहाल, इस डिवाइस की ऑफिशियल लॉन्च डेट का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है।