
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 14, 2025, 09:55 AM (IST)
OnePlus 13 फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा, फोन Android 15 बेस्ड OxygenOS 15.0 पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ लेटेस्ट एंड्रॉइड व सिक्योरिटी पैच अपडेट प्रोवाइड कर रही है।
OnePlus 13 में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में आपको 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके साथ 50MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वहीं, तीसरा कैमरा भी 50MP का ही है।
OnePlus 13 फोन में कंपनी ने 6000mAh तगड़ी बैटरी दी है, जो कि सिंगल चार्ज पर लंबा साथ निभाती है। इस फोन के साथ आपको 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग भी मिलती है।
OnePlus 13 फोन में कंपनी न 6.82 इंच का Quad HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, इस डिस्प्ले में 3168x1440 पिक्सल रेजलूशन मिलता है। इतना ही नहीं इस फोन का डिस्प्ले 4500 Nits ब्राइटनेस के साथ आता है।
OnePlus 13 में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
OnePlus 13 में तीन वेरिएंट मिलते हैं, जिसमें 12GB RAM + 256GB स्टोरेज, 16GB RAM + 512GB और 24GB RAM + 1TB स्टोरेज ऑप्शन शामिल है।
OnePlus 13 फोन के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Amazon पर 72,999 रुपये लिस्ट है। हालांकि, इसे 69,999 रुपये में बेचा जाता है। इसके अलावा, Amazon Prime Day सेल के दौरान फोन पर अलग से धमाकेदार डिस्काउंट मिल रहा है।
OnePlus 13 फोन को Amazon prime Day Sale 2025 के दौरान अलग से 10,000 रुपये सस्ता बेचा जा रहा है। ऐसे में अभी इस फोन को आप 59,999 रुपये में खरीद सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह सेल सिर्फ आज रात 12 बजे तक ही लाइव रहेगी, ऐसे में आपके पास इस दाम में फोन खरीदने का सिर्फ आज ही मौका है।