Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 27, 2025, 02:58 PM (IST)
Vivo Y200 स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.0 GHz × 2 + 1.8 GHz × 6 है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8-कोर है। इसमें Android 13 पर कार्य करने वाला Funtouch OS 13 मिलता है।
वीवो के इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 16.235cm (162.35mm) × 7.485cm (74.85mm) × 0.769cm(7.69 mm)2 है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है। इसका बैक-कवर ग्लास का बना है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और लोकल पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
Vivo Y200 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में 64MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। इसमें फ्लैश लाइट के साथ Aura लाइट दी गई है।
Vivo Y200 फोन 4800mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग मिलती है। बेहतर वर्किंग के लिए फोन में Accelerometer, Ambient Light, E-compass और Proximity जैसे सेंसर दिए गए हैं।
वीवो ने इस स्मार्टफोन में सीमलेस कनेक्टिविटी को बनाए रखने के लिए डुअल स्लॉट के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।
क्रोमा पर Vivo Y200 5G फोन उपलब्ध है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,994 रुपये है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 21,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।
इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर IDFC, SBI, Yes, BOB और Federal बैंक की ओर से दिया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,035 रुपये पर मंथ की EMI मिल रही है।