comscore

Snapdragon 4 Gen 1 चिप और 64MP कैमरे वाले Vivo फोन पर खुश करने वाली डील, 1035 रुपये महीना देकर लाएं घर

Snapdragon 4 Gen 1 Chipset 64MP Camera Vivo Y200 5G gets discount on croma see price specification deal: वीवो वाय200 पर धमाकेदार डील मिल रही हैं। इस फोन को सस्ते में घर लाया जा सकता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jun 27, 2025, 02:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Vivo Y200 5G (6)zoom icon
18

Vivo Y200 5G Processor

Vivo Y200 स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया है। इसकी क्लॉक स्पीड 2.0 GHz × 2 + 1.8 GHz × 6 है। इसका सीपीयू कोर काउंट 8-कोर है। इसमें Android 13 पर कार्य करने वाला Funtouch OS 13 मिलता है।

Vivo Y200 5G (9)zoom icon
28

Vivo Y200 5G Design

वीवो के इस स्मार्टफोन की डायमेंशन 16.235cm (162.35mm) × 7.485cm (74.85mm) × 0.769cm(7.69 mm)2 है। इस फोन का वजन 190 ग्राम है। इसका बैक-कवर ग्लास का बना है।

Vivo Y200 5Gzoom icon
38

Vivo Y200 5G Display

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और लोकल पीक ब्राइटनेस 800 निट्स है। रेजलूशन 2400 × 1080 पिक्सल है। इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Vivo Y200 5G (7)zoom icon
48

Vivo Y200 5G Camera

Vivo Y200 5G स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है। इस सेटअप में 64MP का मेन और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिलता है। इसमें फ्लैश लाइट के साथ Aura लाइट दी गई है।

Vivo Y200 5G (4)zoom icon
58

Vivo Y200 5G Battery

Vivo Y200 फोन 4800mAh की बैटरी के साथ आता है। इसको 44W फास्ट चार्जिंग मिलती है। बेहतर वर्किंग के लिए फोन में Accelerometer, Ambient Light, E-compass और Proximity जैसे सेंसर दिए गए हैं।

Vivo Y200 5G (3)zoom icon
68

Vivo Y200 5G Connectivity

वीवो ने इस स्मार्टफोन में सीमलेस कनेक्टिविटी को बनाए रखने के लिए डुअल स्लॉट के साथ-साथ वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

Vivo Y200 5G (2)zoom icon
78

Vivo Y200 5G Price

क्रोमा पर Vivo Y200 5G फोन उपलब्ध है। इसके 8GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,994 रुपये है। इसके 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 21,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है।

Vivo Y200 5G (8)zoom icon
88

Vivo Y200 5G Offers

इस स्मार्टफोन पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर IDFC, SBI, Yes, BOB और Federal बैंक की ओर से दिया जा रहा है। इसके अलावा, हैंडसेट पर 1,035 रुपये पर मंथ की EMI मिल रही है।