comscore

Smartphones Launch in India Next Week: Realme GT 6 से लेकर Motorola Edge 50 Ultra तक, भारत आ रहे ये फोन

Smartphones launch in India next week including Motorola Edge 50 Ultra Realme GT 6 Infinix Note 40 5G: भारत में जून का अगला हफ्ता स्मार्टफोन लॉन्च के नाम रहने वाला है। यहां देखें इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 16, 2024, 10:31 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Microsoft (83)zoom icon
18

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra फोन भारत में 18 जून को लॉन्च होगा। कंपनी ने हाल ही में इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठाया है।

Microsoft (75)zoom icon
28

Motorola Edge 50 Ultra

Motorola Edge 50 Ultra फोन को Flipkart के जरिए खरीदा जा सकेगा। फ्लिपकार्ट के जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन 6.7 इंच 3D डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर, 50MP कैमरा सेटअप व 125W TurboPower वायर्ड चार्जिंग के साथ दस्तक देगा।

Microsoft (78)zoom icon
38

Realme GT 6

Realme GT 6T के बाद अब कंपनी भारत में Realme GT 6 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। हाल ही में कंपनी ने फोन की लॉन्च डेट कंफर्म की थी। यह फोन भारत में 20 जून को लॉन्च होने वाला है।

Microsoft (77)zoom icon
48

Realme GT 6 के फीचर्स

Realme GT 6 फोन खरीद के लिए Flipkart पर उपलब्ध होगा। फोन को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है, जिसके जरिए फोन के कई फीचर्स सामने आ चुके हैं। यह फोन Snapdragon 8s gen 3 प्रोसेसर से लैस होगा। इसमें कई AI फीचर्स दिए जाएंगे। यह 5500mAh बैटरी के साथ आएगा, जिसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Microsoft (76)zoom icon
58

OnePlus Nord Series

OnePlus ने नए स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। कंपनी 18 जून शाम 7 बजे भारत में नया फोन लॉन्च करने वाली है। फिलहाल, कंपनी ने फोन का नाम कंफर्म नहीं किया है।

Microsoft (73)zoom icon
68

OnePlus

माना जा रहा है कि यह OnePlus Nord Series का कोई फोन हो सकता है। कहा जा रहा है कि यह OnePlus Nord CE 4 Lite 5G होगा।

Microsoft (80)zoom icon
78

Infinix Note 40 5G

Infinix Note 40 5G फोन की लॉन्च डेट भी कंपनी ने हाल ही में रिवील की है। यह फोन भारत में 21 जून को लॉन्च होगा। यह फोन भारत में Xiaomi, Realme व Oppo फोन को टक्कर देगा।

Microsoft (79)zoom icon
88

Infinix Note 40 5G

Infinix Note 40 5G के लीक फीचर्स की बात करें, तो यह फोन MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर से लैस होगा। फोटोग्राफी के लिए इसमें 108MP का कैमरा दिया जाएगा। सेल्फी के लिए 32MP फ्रंट कैमरा मौजूद होगा।