Smartphone Launches in May 2023: POCO F5 से Google Pixel Fold तक, मई में लॉन्च होंगे ये धांसू स्मार्टफोन्स!
मई 2023 की शुरुआत हो गई है और इस महीने कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाली हैं। इस लिस्ट में Google, Realme, Sony, Poco आदि का नाम शामिल है। गैलेरी में देखें इस महीने कौन-से फोन हो रहे हैं लॉन्च।
Manisha
Published:May 01, 2023, 19:49 PM | Updated: May 01, 2023, 19:49 PM