Published By: Harshit Harsh| Published: May 02, 2023, 08:30 PM (IST)
Samsung के इस प्रीमियम स्मार्टफोन में 6.4 इंच का FHD+ रेजलूशन वाला Dynamic AMOLED 2x डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन के डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
सैमसंग का यह फोन 5nm Exynos 2100 SoC के साथ आता है। फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे एक्सटेंड भी किया जा सकता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। साथ ही, इसमें Dolby Atmos का भी सपोर्ट दिया गया है।
Samsung Galaxy S21 FE में 4,500mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 25W USB Type C फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसे अपग्रेड कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन का प्राइमरी कैमरा 12MP का है, जो OIS और डुअल पिक्सल लेंस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा 8MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy S21 FE 5G की शुरुआती कीमत 54,999 रुपये है। फोन 8GB RAM + 128GB/256GB वेरिएंट्स में आता है। कुछ दिन पहले यह फोन 35,999 रुपये में मिल रहा था। Flipkart Big Saving Days Sale में इस फोन को 30,000 रुपये से कम में बेचा जाएगा। फोन की खरीद पर नो-कॉस्ट EMI और डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर्स भी मिलेंगे।