Published By: Harshit Harsh| Published: Feb 24, 2023, 06:02 AM (IST)
Samsung Galaxy A73 5G में 6.7 इंच का SuperAMOLED Infinity O डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
सैमसंग का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 778G 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। इस फोन में 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएस़डी कार्ड के जरिए 1GB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।
इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं देती है। Galaxy A73 5G Android 12 पर बेस्ड OneUI 4.1 के साथ आता है, जिसे अपग्रेड किया जा सकता है।
Samsung Galaxy A73 5G के बैक में क्वाड कैमरा सेटअप मिलता है। इसका प्राइमरी यानी मेन कैमरा 108MP का है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का मैक्रो और 5MP का डेप्थ सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलेगा।
Samsung Galaxy A73 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में खरीद सकते हैं। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 43,999 रुपये में आता है। इस फोन को क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा।