comscore

5000mAh बैटरी वाले Redmi 11 Prime पर मिल रही शानदार डील, 478 रुपये EMI पर लाएं घर

Redmi 11 Prime की कीमत में हाल ही में कटौती की गई है। कटौती के बाद रेडमी का यह फोन पहले के मुकाबले 1,000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है। इस फोन को Amazon पर आज शुरू हुए सेल में 478 रुपये की EMI में घर ला सकते हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Harshit Harsh| Published: May 19, 2023, 09:24 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi-11-Prime-5zoom icon
15

Redmi 11 Prime का डिस्प्ले

रेडमी के इस बजट फोन में 6.58 इंच का हाई रेजलूशन डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट मिलता है। साथ ही, फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

Redmi-11-Prime-3zoom icon
25

Redmi 11 Prime की परफॉर्मेंस

Redmi 11 Prime में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के साथ LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।

Redmi-11-Prime-4zoom icon
35

Redmi 11 Prime की बैटरी

Redmi 11 Prime में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए 18W USB Type C दिया गया है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

Redmi-11-Prime-2zoom icon
45

Redmi 11 Prime का कैमरा

रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।

Redmi-11-Prime-1zoom icon
55

Redmi 11 Prime की कीमत और ऑफर्स

Redmi 11 Prime दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 11,999 रुपये में मिलता है। इस फोन को 478 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। इसके अलावा कैशबैक का भी लाभ मिलेगा।