Published By: Harshit Harsh| Published: May 19, 2023, 09:24 AM (IST)
रेडमी के इस बजट फोन में 6.58 इंच का हाई रेजलूशन डिस्प्ले मिलेगा। इस फोन के डिस्प्ले में वाटरड्रॉप नॉच डिजाइन दिया गया है। फोन का डिस्प्ले FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट मिलता है। साथ ही, फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
Redmi 11 Prime में MediaTek Helio G99 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन के साथ LPDDR4X RAM और UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकते हैं।
Redmi 11 Prime में 5000mAh की बैटरी मिलती है। फोन में चार्जिंग के लिए 18W USB Type C दिया गया है। यह फोन Android 12 पर बेस्ड MIUI पर काम करता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।
रेडमी के इस बजट स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके साथ 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का कैमरा मिलता है।
Redmi 11 Prime दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 64GB और 6GB RAM + 128GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 11,999 रुपये में मिलता है। इस फोन को 478 रुपये की शुरुआती EMI में घर ला सकते हैं। इसके अलावा कैशबैक का भी लाभ मिलेगा।