comscore

637 रुपये EMI पर घर लाएं Oppo A74 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

Oppo के बजट 5G स्मार्टफोन A74 5G की खरीद पर अच्छी डील मिल रही है। Oppo का यह स्मार्टफोन केवल 637 रुपये महीने की EMI पर घर ला सकते हैं। साथ ही, फोन के फीचर्स भी जबरदस्त हैं।

techlusive.in Written By article news

Written By

Published By: Harshit Harsh| Published: Mar 18, 2023, 08:50 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Oppo-A74-5Gzoom icon
15

Oppo A74 5G का डिस्प्ले

Oppo A74 5G में 6.49 इंच का FHD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल है। ओप्पो के इस फोन में पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है और यह 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है।

Oppo-A74-5G-1zoom icon
25

Oppo A74 5G की परफॉर्मेंस

ओप्पो का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 480 5G ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं।

Oppo-A74-5G-2zoom icon
35

Oppo A74 5G की बैटरी

इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जिसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है। इस फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

Oppo-A74-5G-3zoom icon
45

Oppo A74 5G का कैमरा

Oppo A74 5G के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48MP का प्राइमरी यानी मेन कैमरा मिलेगा, जिसके साथ 2MP का मोनो और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा दिया गया है।

Oppo-A74-5G-4zoom icon
55

Oppo A74 5G की कीमत और ऑफर

Oppo A74 5G एक ही स्टोरेज वेरिएंट- 6GB RAM + 128GB में आता है, जिसकी कीमत 15,490 रुपये है। इस फोन को फैंटास्टिक पर्पल और फ्लूड ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे। Flipkart पर यह फोन 1,000 रुपये इंस्टैंट डिस्काउंट और 637 रुपये की EMI में मिल सकता है।