comscore

शानदार डिजाइन वाले Motorola Edge 30 Fusion को सस्ते में खरीदने का मौका, मिल रहा 3500 का डिस्काउंट

Motorola के शानदार स्मार्टफोन Edge 30 Fusion को कम कीमत में सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। फोन पर बंपर डिस्काउंट से लेकर तगड़ा कैशबैक तक दिया जा रहा है। मुख्य फीचर की बात करें, तो यह डिवाइस 50MP कैमरा, Snapdragon 888 Plus 5G प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और 68W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 21, 2023, 01:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Edge 30 Fusionzoom icon
15

Motorola Edge 30 Fusion का डिस्प्ले

मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का FHD+ pOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन 2400 x 1080 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 144Hz है। स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning gorilla glass 5 का सपोर्ट मिलता है।

MOTOROLA Edge 30 Fusion prozoom icon
25

Motorola Edge 30 Fusion का प्रोसेसर

शानदार परफॉर्मेंस के लिए ऐज 30 फ्यूजन में क्वालकॉम का Snapdragon 888 Plus 5G प्रोसेसर दिया गया है। साथ ही, फोन में 8GB LPDDR5 RAM और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। वहीं, यह डिवाइस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

MOTOROLA Edge 30 Fusion camerazoom icon
35

Motorola Edge 30 Fusion का कैमरा

मोटोरोला ऐज 30 फ्यूजन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन लेंस, 13MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का डेप्थ लेंस मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का कैमरा मिलता है।

MOTOROLA Edge 30 Fusion batteryzoom icon
45

Motorola Edge 30 Fusion का बैटरी

यह फोन 4,400mAh बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी को 68W TurboPower फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा फोन में शानदार साउंड के लिए Dolby Atmos दिया गया है।

MOTOROLA Edge 30 Fusion pricezoom icon
55

Motorola Edge 30 Fusion की कीमत और ऑफर

मोटोरोला का यह स्मार्टफोन आधिकारिक वेबसाइट पर 39,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। Indusind बैंक के क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 3,500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, Mobikwik से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर Axis और ICICI जैसे तमाम दिग्गज बैंकों की ओर से नो-कॉस्ट EMI दी जा रही है।