comscore

7000mAh जंबो बैटरी के साथ भारत में लॉन्च हुआ itel P40+ फोन, तस्वीरों में देखें First Look

itel बजट स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ने itel P40+ को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 7000mAh जंबो बैटरी के साथ आता है। तस्वीरों में देखें फोन का फर्स्ट लुक और जानें प्रमुख फीचर्स।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jul 04, 2023, 08:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
itel P40+ Display 1zoom icon
15

Itel P40+ Display

itel P40+ स्मार्टफोन में 6.82इंच का HD+ डिस्प्ले होल-पंच डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 720 x 1600 पिक्सल है।

itel P40+ Performancezoom icon
25

Itel P40+ Performance

itel P40+ स्मार्टफोन Unisoc T606 प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ फोन में 4GB+4GB यानी 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है।

itel P40+ Camerazoom icon
35

Itel P40+ Camera

itel P40+ स्मार्टफोन में 13MP का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा मिलता है।

itel P40+ Batteryzoom icon
45

Itel P40+ Battery

itel P40+ स्मार्टफोन में 7000mAh की जंबो बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन स्टैंडबाय पर 18 दिन तक का बैकअप देती है। इसके साथ सिंगल चार्ज पर फोन पर 41 घंटे का टॉकटाइम या 72 घंटे का प्लेबैक मिलता है।

itel P40+ Price and Salezoom icon
55

Itel P40+ Price and Sale

itel P40+ स्मार्टफोन की कीमत भारत में 8,099 रुपये तय की गई है। फोन की सेल Amazon पर 11 जुलाई से शुरू होगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन Force Black और Ice Cyan में पेश किया गया है।