comscore

80W फास्ट चार्जिंग वाले iQOO Neo 6 5G पर पैसा वसूल ऑफर, मिल रहा 3000 का Discount

iQOO के पोर्टफोलियो में हर रेंज के स्मार्टफोन्स आकर्षक ऑफर के साथ मौजूद हैं। अगर आप इस ब्रांड के डिवाइस को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह गैलरी आपके बहुत काम आएगी। हम आपको यहां आईक्यू के शानदार 5G फोन के बारे में बताएंगे, जिसका नाम iQOO Neo 6 5G है। इस डिवाइस पर सस्ती ईएमआई के साथ 2 हजार से ज्यादा का डिस्काउंट दिया जा रहा है। फीचर की बात करें, तो यह फोन एमोलेड डिस्प्ले, Snapdragon 870 प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 80W फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Jan 20, 2023, 12:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iQOO Neo 6 5G displayzoom icon
15

IQOO Neo 6 5G में मिलता है शानदार डिस्प्ले

आईक्यू के इस हैंडसेट में 6.62 इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1300 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके स्क्रीन को HDR10+ और 360Hz टच सैम्पलिंग का सपोर्ट मिला है। इसके अतिरिक्त हैंडसेट में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

iQOO Neo 6 5G prozoom icon
25

IQOO Neo 6 5G दमदार प्रोसेसर से है लैस

कंपनी ने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए IQOO Neo 6 5G में Snapdragon 870 प्रोसेसर दिया है, जो डिवाइस को हैंग नहीं होने देता है। इसके अलावा हैंडसेट में 12GB तक RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। वहीं, यह फोन लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

iQOO Neo 6 5G camerazoom icon
35

IQOO Neo 6 5G में है ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

यह डिवाइस ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें मेन लेंस 64MP का है, जबकि अन्य लेंस के तौर पर सेटअप में 8MP का अल्ट्रा वाइड व 2MP का मैक्रो सेंसर दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 6 5G batteryzoom icon
45

IQOO Neo 6 5G में मिलती है पावरफुल बैटरी

स्मूथ फंक्शनिंग के लिए स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है। साथ ही, कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे स्पेक्स दिए गए हैं।

iQOO Neo 6 5G pricezoom icon
55

IQOO Neo 6 5G की कीमत और मिलने वाले ऑफर

ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, आईक्यू निओ 6 5G ग्राहकों के लिए 8GB RAM+128GB स्टोरेज और 12GB RAM+256GB स्टोरेज वेरिएंट में अवेलेबल है। इसकी कीमत क्रमश: 27,999 और 31,999 रुपये है। HDFC व ICICI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर 3000 रुपये का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही, फोन पर नो-कॉस्ट ईएमआई से लेकर 15 दिन की रिप्लेसमेंट जैसी सुविधा भी दी जा रही है।