Written By Ajay Verma
Written By Ajay Verma
Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 24, 2023, 12:42 PM (IST)
स्मूथ फंक्शनिंग के लिए iQOO 11 स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट के साथ-साथ 16GB RAM और 256GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल लेटेस्ट Android 13 पर काम करता है।
iQOO 11 5G में 6.78 इंच का E6 AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए Corning Gorilla Glass भी लगाया गया है।
यह मोबाइल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 13MP का टेलीफोटो सेंसर है। जबकि, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग 16MP का कैमरा मिलता है।
कंपनी ने इस फ्लैगशिप डिवाइस में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें चार्जिंग के लिए USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं।
iQOO 11 5G का 8GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 54,990 रुपये में मिल रहा है। वहीं, इसके 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। यदि ग्राहक ICICI और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं, तो उन्हें 5000 रुपये की इंस्टेंट छूट मिलेगी। जबकि, OneCard के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। अन्य ऑफर पर नजर डालें, तो आईक्यू 11 पर 20,550 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर और किफायती EMI भी ऑफर की जा रही है।