
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Jun 25, 2025, 01:42 PM (IST)
iPhone 16e में कंपनी ने 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले में आपोक 60Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, रेजलूशन 2532 x 1170 पिक्सल है। यह डिस्प्ले 1200 Nits तक की ब्राइटनेस के साथ आता है।
iPhone 16e फोन A18 चिप के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें खास APPLE INTELLIGENCE फीचर्स मिलते हैं। यह फोन 5G, 4G VOLTE, 4G, 3G, 2G नेटवर्क को सपोर्ट करता है।
iPhone 16e को कंपनी ने तीन स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। इसमें 128GB बेस मॉडल, 256GB और 512GB का वेरिएंट मिलता है। आप अपनी यूसेज के हिसाब से अपने लिए स्टोरेज मॉडल को चुन सकते हैं।
iPhone 16e में कंपनी ने सिंगल कैमरा दिया है। यह 48MP कैमरा है, जिसके साथ आपको Optical Image Stabilisation सपोर्ट भी मिलता है।
iPhone 16e में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मौजूद है।
iPhone 16e में डुअल सिम का सपोर्ट मिलता है, जिसमें आप एक Nano सिम व एक ई-सिम लगा सकते हैं। ऑडियो के लिए इस आईफोन में बिल्ट-इन स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं।
iPhone 16e फोन को कंपनी ने 59,900 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम फोन के बेस 128GB मॉडल का है। हालांकि अभी इसे आप तगड़े डिस्काउंट के साथ Flipkart से 53,299 रुपये में खरीद सकेंगे।
iPhone 16e पर इतना ही नहीं बल्कि बैंक कार्ड के जरिए भी शानदार डिस्काउंट का फायदा मिलेगा। आईफोन 16ई को बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर आपको 4000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इसे आप 50 हजार से कम की कीमत में खरीद सकेंगे।