comscore

iPhone 17 लॉन्च से पहले iPhone 16 Pro की गिरी कीमत, सबसे बड़ा Price Cut

iPhone 16 Pro huge discount offer before iPhone 17 Launch 48MP Camera A18 Pro Chip specs Price in India offer: आईफोन खरीदने का बढ़िया मौका आ गया है। इतनी कम हुई प्रो मॉडल की कीमत।

Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Aug 14, 2025, 05:41 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 16 pro (3)zoom icon
18

Phone 16 Pro Display

iPhone 16 Pro में कंपनी ने 6.3 इंच का Super Retina XDR दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा, इसका रेजलूशन 2622 x 1206 पिक्सल है। वहीं, पीक ब्राइटनेस 2000 Nits तक की है।

iPhone 16 pro (2)zoom icon
28

IPhone 16 Pro Performance

iPhone 16 Pro में A18 Pro चिप मिलती है। साथ ही यह आईफोन iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके जरिए कई प्रीमियम फीचर्स का एक्सेस मिलता है।

iPhone (9)zoom icon
38

IPhone 16 Pro Camera

iPhone 16 Pro में फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में आपको 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इसके अलावा, दूसरा 48MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है है। वहीं, तीसरा कैमरा 12MP का है।

iPhone 16 pro (1)zoom icon
48

IPhone 16 Pro Selfie Camera

iPhone 16 Pro में कंपनी ने सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

iPhone 16 pro (4)zoom icon
58

IPhone 16 Pro Models

iPhone 16 Pro में 4 स्टोरेज वेरिएंट्स मिलते हैं, जिसमें 128GB, 256GB, 512GB और 1TB के स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।

iPhone 16 prozoom icon
68

IPhone 16 Pro Colors

iPhone 16 Pro को कंपनी ने 4 प्रीमियम कलर ऑप्शन में पेश किया है। इसमें Black Titanium, Desert Titanium, Natural Titanium और White Titanium जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं।

iPhone 16 pro (5)zoom icon
78

IPhone 16 Pro Price

iPhone 16 Pro के 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Flipkart पर 1,19,900 रुपये लिस्ट है। हालांकि, अभी इस मॉडल को आप फ्लिपकार्ट से 1,04,900 रुपये में खरीद सकेंगे। इस फोन पर बैंक कार्ड डिस्काउंट भी मौजूद है।

iPhone (8)zoom icon
88

IPhone 16 Pro Discount

Phone 16 Pro के डिस्काउंट की पर नजर डालें, तो बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 3000 रुपये का ऑफ मिल रहा है।