
Written By Manisha
Written By Manisha
Edited By: Manisha| Published By: Manisha| Published: Sep 08, 2024, 12:02 PM (IST)
बस कुछ ही घंटों बाद Apple अपनी मच-अवेटेड iPhone 16 सीरीज से पर्दा उठाने वाली है। नई आईफोन सीरीज आने से पहले मुकेश अंबानी ने आईफोन लवर्स को खास तोहफा दे दिया है।
iPhone 16 सीरीज लॉन्च से पहले iPhone 15 सीरीज का सबसे प्रीमियम मॉडल iPhone 15 Pro Max सस्ता हो गया है।
यह ऑफर आपको न Flipkart पर आया है और न ही Amazon पर। इस ऑफर का फायदा आपको मुकेश अंबानी की Reliance Digital वेबसाइट पर मिलेगा।
iPhone 15 Pro Max के 256GB स्टोरेज की कीमत 1,54,000 रुपये थी। हालांकि, अभी इसे Reliance Digital से 1,37,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इस तरह इस मॉडल पर आपको सीधे 16010 रुपये का ऑफ मिल रहा है।
सिर्फ इतना ही नहीं, इस फोन पर अलग से कई बैंक कार्ड ऑफ भी मिल रहे हैं, जो कि आप खरीदारी को और सस्ता बना देंगे।
ICICI बैंक कार्ड के जरिए iPhone 15 Pro Max खरीदने पर आपको अलग से 5000 रुपये का डिस्काउंट इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगा।
वहीं, AU बैंक कार्डधारकों को iPhone 15 Pro Max की खरीद पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। 16010 प्रोडक्ट और 6000 रुपये कार्ड डिस्काउंट के बाद इस फोन की खरीद पर आपको पूरे 22,010 रुपये का फायदा होगा।
फीचर्स की बात करें, तो iPhone 15 Pro Max में 6.7 इंच का डिस्प्ले, 48MP+12MP+12MP बैक कैमरा, A17 Pro चिप जैसे फीचर्स मिलते हैं।