comscore

48MP कैमरा और दमदार बैटरी वाले iPhone 15 को सस्ते में घर लाने का मौका, मिल रहा बड़ा Discount

iPhone 15 gets big discount on Amazon India check price offers and specifications: Apple के लेटेस्ट स्मार्टफोन आईफोन 15 पर इस वक्त शानदार डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है, जिसके जरिए आप इस फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं फोन और उस पर मिलने वाली डील की डिटेल।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Dec 01, 2023, 11:11 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
iPhone 15 (24)zoom icon
18

IPhone 15 Display

iPhone 15 डायनामिक आइलैंड वाले सुपर रेटिना डिस्प्ले के साथ आता है। इसका साइज 6.1 इंच है।

iPhone 15 (23)zoom icon
28

IPhone 15 Processor

आईफोन 15 में स्मूथ फंक्शनिंग के लिए A16 Bionic चिप दी गई है। इसमें 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

iPhone 15 (26)zoom icon
38

IPhone 15 Camera

फोटोग्राफी के लिए आईफोन 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें पहला 48MP का प्राइमरी लेंस और दूसरा 24MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर शामिल है।

iPhone 15 (22)zoom icon
48

Iphone 15 selfie Camera

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो सेल्फी के लिए आईफोन 15 में 12MP का कैमरा मिलता है।

iPhone 15 (21)zoom icon
58

IPhone 15 Battery

कंपनी के मुताबिक, आईफोन 15 की बैटरी फुल चार्ज में 26 घंटे तक चलती है।

iPhone 15 (20)zoom icon
68

IPhone 15 Connectivity

iPhone 15 में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ, ई-सिम, फिजिकल सिम स्लॉट, वाई-फाई और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है।

iPhone 15 (25)zoom icon
78

IPhone 15 Price

आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। यह फोन कई कलर ऑप्शन में खरीदारी करने के लिए अवेलेबल है।

iPhone 15 (19)zoom icon
88

IPhone 15 Offers

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से iPhone 15 खरीदने पर 5 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके साथ ही फोन पर 34,500 का एक्सचेंज ऑफर और 3,874 रुपये की EMI दी जा रही है।